मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह कस्बे में शुक्रवार की रात चोरों ने आठ घरों के ताले चटकाए. जिनमें से चोरों ने दो घरों से लाखों रुपए का माल समेट कर फरार हो गए. हालांकि चोरी की यह वारदात एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक कस्बे के खजूरी रोड इलाके की गली नंबर 5 व 6 में चोरों ने एक-एक कर आठ घरों के ताले चटकाए. जिसमें से चोरों ने दो घरों में वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो गए. चोरों ने कुंडी को तोड़कर घरों में प्रवेश किया. इसके बाद कमरों को खंगाल डाला. यहां गली नंबर 6 निवासी देवेंद्र सिंह तोमर के घर में घुसे. जहां घर से 3 लाख रुपए कीमती सोने चांदी की ज्वैलरी और 2 लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए.

इतना ही नहीं चोरों ने इसके बाद भी गली नंबर 5 के नरेंद्र सिंह तोमर के घर में घुसे. वहां भी ज्वैलरी और नकदी समेट कर ले गए. चोरों ने इनके अलावा गली नंबर 5 के राजू राजावत, प्रतिपाल परमार, यादवेंद्र सिंह तोमर के घर के ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया. वहीं वार्ड 9 करौली माता रोड पर पूरन सिंह तोमर, लालू राठौर व कल्लू माहौर के घर के भी ताले तोड़े, लेकिन इनमें चोर चोरी नहीं कर सके. चोरी की पता सुबह होने पर लगा. जिसके बाद सभी पीड़ित थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ें ः आत्मनिर्भर MP: आदिवासी महिलाओं ने बनाया ऐसा साबुन, अमेरिका से आ रहा ऑनलाइन ऑर्डर, जानिए क्या है खासियत…

इस दौरान पुलिस के गश्त पर भी लोगों ने सवाल खड़े करते हुए आक्रोश जता रहे हैं. लोगों का कहना है कि चोरों के इस कदर हौंसलें बुलंद हैं कि एक के बाद एक 8 घरों के ताले चोरों ने चटका दिए, लेकिन इस बीच पुलिस का कोई भी वाहन वहां से नहीं गुजरा.

सीसीटीवी में दिखे तीन चोर

चोरी की वारदात को अंजाम देने आए तीन चोर एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखे हैं. जिनमें दो के मुंह ढंके हुआ और एक का मुंह खुला हुआ है. जो स्पष्ट भी दिखाई दे रहा हैं. अंधेरे मेें गली में में तीनों ही वारदात की नियत से घूमते हुए नजर आए. अब पुलिस इस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर : झंडा लगाते वक्त फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक क्रेन टूटी, 3 की मौत, प्रभारी निगम आयुक्त पर हमला, CM ने ट्वीट कर हादसे पर जताया दुख