शेखर उप्पल, गुना। एक तरफ रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. दोनों देश हार मामने को तैयार नहीं है. इसी बीच एमपी के रोहित ने रूस की धरती पर तिरंगा फहराया है. गुना के रोहित जाधव ने रूस के मॉस्को में आयोजित इंटरनेशनल वुशु चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. रोहित का यह लगातार तीसरा गोल्ड है. गुरुवार को वह मेडल जीतने के बाद गुना पहुंचे. जहां उनके स्वागत में जुलूस निकाला गया. भाई की उस उपलब्धि पर रोहित की बहन के खुशी के आंसू निकल आए. उनकी मां ने बताया कि बेटे ने देश का गौरव बढ़ाया है. वह काफी गर्व महसूस कर रही हैं.
बता दें कि रूस के मॉस्को में अंतरराष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें कई देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. गुना के रोहित ने लीग मैचों से ही अपना दबदबा कायम रखा और फाइनल में अपनी जगह बनाई. फाइनल मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल अपने नाम किया. यह उनका लगातार तीसरा गोल्ड मैडल है.
बता दें कि रोहित मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं. उनके पिता ऑटो चलाते हैं. पिता सुनील जाधव ने बताया कि वह शुरू से ही चाहते थे कि बेटा देश और प्रदेश का नाम रोशन करे. वह खुद ही बेटे को स्टेडियम ले जाया करते थे. खेल में बेटे की शुरू से ही रुचि थी. इसलिए उसे स्टेडियम ले जाने लगे. वहां से शुरू कर आगे बढ़ते हुए बेटा इस मुकाम पर पहुंचा है. आगे भी उसका खेल इसी तरह जारी रहेगा.
वहीं रोहित के कोच ने बताया कि रोहित में शुरू से ही सीखने की ललक थी. गुना में ट्रेनिंग के बाद उसे भोपाल में अकादमी जॉइन कराई गई. वहां उसने अपने खेल को और तराशा. अकादमी के कई खिलाड़ी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीत चुके हैं. अकादमी के 10 से ज्यादा खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं.
BREAKING: देश के पहले बर्खास्त IAS अरविंद जोशी का निधन, चर्चित अफसर कई मामलों में थे आरोपी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक