कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां सामाजिक बहिष्कार से तंग आकर एक बुजुर्ग ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि मृतक के बेटे ने दूसरे समाज की लड़की से शादी की थी। युवक लड़की के साथ गांव के बाहर रह रहा था। जिसके बाद भी समाज के दबंगों ने बुजुर्ग का हुक्का पानी बंद कर उसे समाज से बहिस्कृत कर दिया था। समाज में वापस शामिल होने के लिए उसे 2 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। 

बड़ा हादसा टला: तेज बारिश के बाद भरभराकर गिरा जर्जर मकान, हरकत में आया प्रशासन  

मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला पनागर थाना इलाके के ग्राम निभोरी का है। जहां बुजुर्ग रामकुमार पर गांव के दबंग लाखों की रकम देने का दबाव डाल रहे थे। रामकुमार के बेटे राजेश पटेल ने जनवरी माह में राजवती नाम की दूसरे समाज की युवती से शादी की थी। शादी के बाद से ही मृतक का बेटा युवती के साथ गांव के बाहर अलग रह रहा था। वहीं आदिवासी युवती से शादी करने के बाद गांव के दबंग और समाज के ठेकेदार बुजुर्ग पर भड़क उठे, और उसका हुक्का पानी बंद कर दिया। इससे आहत होकर बुजुर्ग ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।  

फिल्मी स्टाइल में निर्माणाधीन हाईवे से नीचे गिरी तेज रफ्तार कार: एक की मौत, पांच घायल, गाड़ी के उड़े परखच्चे  

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि युवती को अपने झांसे में लेकर समाज के ठेकेदार मृतक से लाखों की रकम देने के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे। मरने से पहले मृतक रामकुमार लोधी ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमे उसने गांव के दबंगों के द्वारा रूपयों के लिए प्रताड़ित किए जाने का जिक्र के साथ बेटे की पत्नी और समाज के ठेकेदारों के द्वारा दो-दो लाख रुपए मांगे जाने का भी उल्लेख किया है। पत्र में गांव के फूल सिंह, गोवर्धन, शिवनाथ, टाटू साहू पर समाज में वापस शामिल करने के लिए 2 लाख रुपये मांगने की बात कही गई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m