सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार का अलाव सर्वविदित है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार का काम है कर्ज लो, करप्शन करो और फाइल जलाओं। उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश की जनता अब समझ चुकी है, और यूटर्न ले चुकी है। 2024 में कांग्रेस की सरकार बनेंगी और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेगे। इसके अलावा पटवारी ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है। 

अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों से मारपीट: विरोध में भीम आर्मी ने किया थाने में प्रदर्शन, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार ने किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ है। किसानों की गेहूं की फसल ₹3000 कुंटल होनी चाहिए। इसके अलावा मध्यप्रदेश में विगत दिनों हुए सतपुड़ा अग्निकांड को लेकर कहा मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार का आलम ये है कि कर्ज लो करप्शन करो और फाइल जलाओ। उन्होंने कहा कि  50 प्रतिशत कमीशन की सरकार जिसने तीन बार चुनाव से पहले सचिवालय में आग लगा दी ”शिवराज फ़िल्म बना रहे है”, जिस तरह से फाइल जलाकर भ्रष्टाचार के सबूत मिटाएं जा रहे है, इससे यह सर्वविदित हो गया है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस आने वाली है और बीजेपी जाने वाली है। 

बड़वानी में लगेगा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबारः 23 जून को हेलीकॉप्टर से डीआरपी लाइन पहुंचेंगे धीरेंद्र शास्त्री, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

कांग्रेस नेता ने आदिपुरुष फ़िल्म को लेकर कहा कि बीजेपी अलग-अलग तरीके से नफरत फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वे अपने आप को भाग्यशाली मानते है कि वे सनातनी है और भगवान राम उनके दिल में बसते है, उन्होंने इस मामले में ज्यादा टिप्पणी करने से इंकार दिया।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus