अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें पुलिस प्रशासन का रत्ती भर का भी खौफ नहीं है। ताजा मामला शहडोल जिले से सामने आया है। जहां बदमाशों ने दिन दहाड़े बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है।जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के बेमहौरि का है। जहां चार बाइकर्स बदमाशों ने SECLके ठेका कर्मचारी के कनपटी में देशी बंदूक अड़ाकर बंधक बनाकर मारपीट करते हुए डेढ़ लाख की लूट कर एटीएम से 10 हजार रुपये भी निकाल लिए।
फौजी से रिश्वत मांगना पड़ा महंगा: महिला उपनिरीक्षक हुई लाइन अटैच
बदमाश कर्मचारी को बंधक बनाकर तब तक पीटते रहे, जब तक उसने अपना एटीएम पासवार्ड नही बता दिया। इतना ही नही बदमाश लुटेरों ने इंसानियत भी दिखाई, कर्मचारी की मिन्नत पर घर जाने के लिए पांच सौ रुपए भी दिए। पीड़ित की शिकायत पर धनपुरी पुलिस ने अज्ञात 4 बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पड़ताल में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के फुनगा निवासी शिव शंकर मिश्रा जो कि SECL में काम कर रही प्राइवेट कंपनी JMS में ठेका कर्मचारी है। जो कि धनपुरी से बंगवार होते हुए जा रहे थे। तभी दो बाइक पर 4 नकाबपोश बदमाशों ने धनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बेमहौरि में जंगल के पास ठेका कर्मी का रास्ता रोक लिया और उन्हें जंगल ले गए। इसके बाद डेढ़ लाख की रकम लूटकर जमकर मारपीट भी की। इतने से भी मन नहीं भरा तो ठेका कर्मी का एटीएम निकाल लिया। बदमाश युवक उसे तब तक पीटते रहे, जब तक पीड़ित कर्मी ने एटीएम का पासवर्ड नहीं बता दिया।
इधर चार आरोपियों में से एक एटीएम में पैसे निकालने चला गया। इस दौरान 3 लुटेरे उसकी पहरेदारी करते रहे। इधर एटीएम में खड़े तीसरे बदमाश ने लुटे हुए ATM से 10 हजार निकाल लिए, जिसके बाद उसे मुक्त कर दिया। इतना ही नही बदमाश लुटेरों इंसानियत भी दिखाई ,लुटेरों ने कर्मचारी की मिन्नत पर घर जाने के लिए पांच सौ रुपए भी दिए। बदमाशों की चंगुल से मुक्त होने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत धनपुरी थाने में की। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात बदमशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पड़ताल में जुट गई है। धनपुरी पुलिस पीड़ित शिकायतकर्ता की बताए हुलिया के अनुसार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक