Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक चौंकाने वाली और डरावनी घटना सामने आई है. यहां एक बार फिर कुत्तों का आतंक देखने को मिला है. इस बार आवारा कुत्तों ने स्कूल से घर लौट रही एक मासूम बच्ची पर अचानक हमला कर दिया. यह घटना उस समय हुई जब बच्ची अकेले स्कूल से अपने घर की ओर जा रही थी. रास्ते में कुछ आवारा कुत्ते उसके पीछे पड़ गए और उस पर झपट पड़े.

स्थानीय लोगों ने बच्ची को बचाया

बच्ची ने डर के मारे जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद कुछ स्थानीय लोग तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़े और किसी तरह से कुत्तों को भगाकर बच्ची को बचा लिया. इस हमले में बच्ची को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन समय पर मदद मिलने से उसकी जान बच गई.

यह पूरी घटना इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुत्तों का झुंड अचानक बच्ची के पास आया और उस पर हमला कर दिया.

आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई बार नगर निगम को शिकायत भी की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा है और उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m