UP के मुजफ्फरनगर की A2Z कॉलोनी में एक अजब मामला सामने आया है. जहां एक नव विवाहिता दुल्हन को ससुराल में एंट्री नहीं मिली तो दुल्हन ने ससुराल के बाहर ही टेंट लगवा कर धरना शुरू कर दिया. धरना की वजह पति के द्वारा पत्नी को छोड़ देना. जिसके बाद पत्नी ने अपने हक के लिए धरना दे दिया.

दरअसल, बुढ़ाना की शालिनी शंकर की शादी 12 फरवरी को हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी हनीमून के लिए इंडोनेशिया में बाली द्वीप की ट्रिप पर भी गए थे. लेकिन कहानी में ट्विस्ट आ गया. बाली से लौटने के बाद उसके पति का अचानक मन बदल गया और उसने होली के लिए अपनी पत्नी को होली के लिए उसके मायके भेज दिया.

इसे भी पढ़ें : सूटकेस छोटा पड़ा इसलिए ड्रम में डाला : सौरभ राजपूत हत्याकांड में फॉरेंसिक टीम ने किए होश उड़ा देने वाले खुलासे, 10 से 12 बार रेता था गला

जब नवरात्रि के लिए बहू ससुराल लौटी तो उसके लिए ससुराल का दरवाजा नहीं खुला. जबकि इससे पहले सारी रस्में हुई थी. पगफेरे की भी रस्म हुई थी. 26 मार्च को पति महिला को लेने भी आया था, लेकिन फिर से पति अचनाक वहां से उठकर चला गया. फिर जब पत्नी ससुराल आई तो घर के दरवाजे उसके नहीं खोले गए.