मुजफ्फरनगर. खतौली के शहबाजपुर तिगाई स्थित होटल डायमंड गोल्ड में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. SDM मोनालिसा जौहरी ने मौके पर छापा मारा तो यहां कई कपल आपत्तिजनक हालत में मिले. टीम ने 5 लड़कियां और कई लड़कों को हिरासत में लिया है.

बताया जा रहा है कि संचालक होटल में OYO का बोर्ड लगाकर इसका संचालन कर रहा था. जिसे सील कर दिया गया है. एसडीएम की इस कार्रवाई से अब ओयो होटल (OYO) के रूप में अय्याशी का अड्डा चलाने वालों में हड़कंप मचा गया है.

इसे भी पढ़ें : अदब के शहर में तहजीब तार-तारः महिला को बंधक बनाकर रिश्तेदार ने दोस्त के साथ मिलकर किया रेप, जानिए ‘डर्टी पिक्चर’ की डर्टी स्टोरी…

जानकारी के मुताबिक दिल्ली- देहरादून नेशनल हाइवे पर खतौली थाना क्षेत्र के बाईपास से लेकर भैंसी कट तक कई होटल बने हुए हैं, जहां OYO के नाम पर सैक्स रैकेट चलाए जाने की शिकायत लोगों से लगातार मिलती रही है.