मुजफ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र स्थित तुगलक कम्हेड़ा बिजली घर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने नाराज होकर बिजली घर परिसर में फांसी लगाने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार युवक अपने घर का विद्युत कनेक्शन काटे जाने से नाराज था. जिस वजह से उसने ये कदम उठाया.

बताया जा रहा है कि युवक के घर का बिजली कनेक्शन 50,000 रुपये बकाया था. जिसके चलते विद्युत विभाग ने दो दिन पहले उसका बिजली का कनेक्शन काट दिया था. इसी को लेकर युवक ने आक्रोश में आकर बिजली घर पहुंचकर आत्महत्या का प्रयास किया.

इसे भी पढ़ें : संपत्ति के लिए बहा दिया अपनों का खून : नशे में धुत बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, ईंट से की थी पिटाई

कर्मचारियों ने फंदे से उतारा

हालांकि मौके पर मौजूद सतर्क विद्युत कर्मचारियों ने समय रहते युवक को फांसी के फंदे से उतार लिया, जिससे उसकी जान बच गई. इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है. घटना के बाद बिजली विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. फिलहाल युवक की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और मामले की जांच की जा रही है.