लखीमपुर खीरी. मितौली कस्बा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में करीब 150 छात्रों ने सोमवार को विद्यालय प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को हॉस्टल के कमरों में बंद कर लिया. इस घटना से जिला प्रशासन में खलबली मच गई है. मामले की जानकारी लगते ही मीडिया मौके पर पहुंची तो उन्हें बाहर निकाल दिया गया. जिससे हालात और बिगड़ गए. अंदर मौजूद छात्रों में गहरा आक्रोश है. कुछ छात्र फांसी लगाने की धमकी दे रहे हैं.

छात्रों का कहना है कि यदि एक घंटे में डीएम मौके पर नहीं पहुंचे तो परिणाम गंभीर होंगे. विद्यालय परिसर में तनावपूर्ण माहौल है. छात्रों ने प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं अब इस मामले का कवरेज करने के लिए पहुंची मीडिया को भी रोका जा रहा है. स्कूल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर भी उंगलियां उठ रही हैं.

इसे भी पढ़ें : बीजेपी नेत्री डॉ. सरोजिनी अग्रवाल को बड़ा झटका: NCR मेडिकल कॉलेज की मान्यता शून्य

दरअसल, सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में सीनियर हॉस्टल के छात्र अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने लगे. उनका आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों के प्रति गलत रवैया अपनाया जा रहा है. छात्रों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है, जिससे हॉस्टल और परिसर में भय का माहौल है. छात्रों ने कई और गंभीर आरोप लगाते हुए अपने आप को कमरों में कैद कर लिया है.

मामले में सहायक आयुक्त सुमन कुमार का कहना है कि बच्चों से बात की जा रही है. उन्होंने कहा है कि मैनें बच्चों को खिड़की पर जाकर बता दिया है कि उपायुक्त की कमिश्नर से व्यक्तिगत तौर पर बात हो गई है. मामले के खिलाफ तत्काल एक्शन लिए जाने की बात कही गई है. सुमन कुमार का कहना है कि नवोदय विद्यालय सरकारी संस्था है. जिसमें प्राचार्य का निलंबन सहायक आयुक्त नहीं करता. वो रिकमेंड करता है. उपायुक्त भी अनुशंसा करता है. सहायक आयुक्त ने कहा कि हम खिड़की पर जाकर बच्चों से 20 बार बात कर चुके हैं.