नवांशहर. पंजाब के नवांशहर जिले के गांव कंग के पास एक साले ने अपने जीजा पर 7-8 बदमाशों के साथ मिलकर हमला कर दिया। हमलावरों ने 4-5 राउंड फायरिंग भी की। पीड़ित हरदीप सिंह, जो धरमकोट का निवासी है, को गंभीर चोटें आईं और उसका पैर फ्रैक्चर हो गया।
गांव वालों ने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचाई और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हरदीप सिंह ने बताया कि उसका विवाह सिम्बल मझारा की एक लड़की से हुआ था, और वर्तमान में उनका तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। उसने अपनी पत्नी को 8 लाख रुपये का मुआवजा भी दे दिया है। कोर्ट के समक्ष यह राशि दी गई थी, और अगली सुनवाई 12 जनवरी 2026 को होगी, जब तलाक को अंतिम रूप दिया जाएगा।

गाड़ी देखने के बहाने बुलाकर किया हमला
पीड़ित ने बताया कि वह अपनी गाड़ी बेचना चाहता था। ससुराल वालों ने योजना बनाकर उसे गांव कंग के पास गाड़ी दिखाने के बहाने बुलाया। जब वह वहां पहुंचा, तो उसका साला 7-8 बदमाशों के साथ गाड़ी में आया और उस पर हमला कर दिया। हरदीप ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने अवैध पिस्तौल से फायरिंग भी की, जिसका मैगजीन मौके पर गिर गया और पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया। हरदीप ने यह भी बताया कि ससुराल पक्ष ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
उसने अपनी पत्नी, पत्नी के दो मामा, मामा के बेटे और साले पर हमले का आरोप लगाया। घटना की सूचना मिलने पर राहों थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और डिवाइडर पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
- अमेरिका में भारतीय मूल के युवक का सिर कलमः पत्नी-बेटे के सामने युवक का सिर धड़ से अलग कर दिया; सिर को दो बार लात मारी और फिर कूड़ेदान में फेंका, नृशंस हत्या से मचा हड़कंप, देखें वीडियो
- ‘बेशर्मी पर उतरी कांग्रेस’, शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान, कहा- गाली देने के बाद अब AI वीडियो बनाकर किया गया PM मोदी की मां का अपमान
- Rajasthan News: सरिस्का CTH पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का कांग्रेस पर हमला, कहा यह काम ….
- शेयर बाजार में अचानक जोश! सेंसेक्स 81,700 पार, निफ्टी भी चढ़ा, आखिर कौन से सेक्टर खींच रहे हैं तेजी की गाड़ी?
- हाईकोर्ट का अहम फैसला, अब निजी और सहायता प्राप्त स्कूलों पर भी लागू होगा ESI एक्ट