आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं. प्रदेश में सतना के बाद नीमच जिले से मानवता को झकझोर देने वाला एक कृत्य सामने आया है. यहां एक गरीब आदिवासी युवक को पिकअप में बांधकर कुछ दबंगों द्वारा कई किलोमीटर तक घसीटा गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें ः PEB की रद्द परीक्षाओं को लेकर कमलनाथ ने सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा- क्या साइबर सेल इस मामले की निष्पक्ष जांच कर पाएगा?

मामला सिंगोली थाना क्षेत्र के नीमच-सिंगोली मार्ग की है. बताया जा रहा है कि दबंग आरोपियों ने पहले आदिवासी युवक को बाइक से टक्कर मारी. जिसके बाद उसके पैर बांधकर पिकअप से घसीटा गया. इतने से भी आरोपियों का दिल नहीं पसीजा तो उसके साथ जमकर मार पीट करी. पीड़ित युवक हाथ जोड़कर जान की भीख मांगता रहा, लेकिन बेरहम आरोपियों को तनिक भी रहम नहीं आया.

इसे भी पढ़ें ः उज्जैन में कथित ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ मामले पर BJP नेता का बड़ा बयान, जानिए क्या बोल गए जयभान सिंह पवैया

बताया जा रहा है कि आरोपी नशे में थे. विवाद सिर्फ के एक छोटे से एक्सीडेंट को लेकर हुई. जिसके बाद दबंगों ने युवक को गलती मनवाने के लिए उससे पहले जमकर मारपीट की. जिसके बाद आरोपियों ने उसके पैर को रस्सी से बांधकर पिकअप में बांध दिया और पिकअप से घसीटवाने लगे. दर्द से कराहते युवक ने आरोपियों से रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन आरोपियों का मन फिर भी नहीं भरा तो उसका खुद वीडियो बनाया. आगे पिकअप में युवक घसीटा जा रहा था और पीछे से आरोपी वीडियो बनाते हुए उससे गाली गलौच करते रहे.

इसे भी पढ़ें ः 2 साल से नहीं भर पाया बच्चों की फीस, बेरोजगारी-तंगहाली ने कैसे पहुंचाया परिवार को मौत के मुंह में, पढ़िए पूरी खबर…

इस घटना के बाद युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना 26 अगस्त की बताई जा रही हैं. जिसका वीडियो भी सामने आया है. मामले में नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में 8 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. जिसमें मुख्य आरोपी चित्र मल गुर्जर और महेंद्र गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पिकअप के चालक और सहायक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. इस दर्दनाक हादसे में कन्हैया लाल भील नामक युवक की मौत हो गई है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें ः इस सरकारी अस्पताल में आज से शुरु होगा किडनी का ट्रांसप्लांटेशन, डोनर बन पत्नी बचाएगी पति की जान