नबरंगपुर/रायघर: ओडिशा के नबरंगपुर जिले के रायघर तहसील में अंधविश्वास के चलते एक छह साल की बच्ची को 60 से अधिक बार गर्म धातु से दागा गया. परिजनों का मानना था कि इससे उसकी बुखार और खांसी ठीक हो जाएगी. यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब महज 24 घंटे पहले इसी जिले में एक माह के शिशु को भी इसी तरह दागे जाने की खबर आई थी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी.

मिली जानकारी के अनुसार, रामुल गोंड की छह वर्षीय बेटी कमलेश्वरी बीते कुछ हफ्तों से बुखार और फ्लू से पीड़ित थी. जब उसे पेट दर्द होने लगा और खांसी नहीं रुकी, तो परिवार पहले उसे नजदीकी अस्पताल ले गया, फिर छत्तीसगढ़ के कोंडागांव स्थित एक और मेडिकल सेंटर में दिखाया. लेकिन जब बच्ची की हालत में सुधार नहीं हुआ, तो परिजनों ने पारंपरिक उपचार के नाम पर गर्म लोहे से दागने की प्रक्रिया अपनाई और उसे कम से कम 60 बार इस तकलीफ से गुजरना पड़ा.
घटना करीब दो हफ्ते पहले हुई थी, लेकिन बच्ची की हालत बिगड़ने पर उसे जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद यह मामला सामने आया. जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CDMO) संतोष कुमार पांडा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्ची की हालत गंभीर है, लेकिन उसका इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में जागरूकता की कमी के कारण लोग ऐसे अंधविश्वासी इलाज को अपनाते हैं और इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए शिक्षा और जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है.
सोमवार को जिले के चंदाहांडी ब्लॉक के फुंडेलपारा गांव में एक महीने के शिशु को भी इसी तरह गर्म धातु से 30 बार दागा गया था, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और उसे उमरकोट अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, सरोज कुमार नायक के बेटे, भव्यांशु नायक, को दस दिन पहले बुखार आया था. वह लगातार रोते हुए कांप रहा था, लेकिन परिवार ने उसे डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय गर्म धातु से दागकर ठीक करने की कोशिश की. परिणामस्वरूप, उसकी तबीयत और बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- प्रशांत किशोर ने इन्हें बताया ‘X’ फैक्टर, पहले चरण में हुए बंपर वोटिंग पर कहा- 14 नवंबर को लिखा जाएगा इतिहास
- CG Fraud News : 3 दोस्तों को पैसा 10 गुना करने का लालच पड़ा महंगा… महाराष्ट्र से आई शातिर महिला ने तंत्र-मंत्र का किया नाटक, फिर मटके में लेकर भागी लाखों रुपए
- जबलपुर में कल से भारत गोल्फ महोत्सवः मेगा इवेंट को लेकर जबरदस्त उत्साह, गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया की बैठक में उद्योगपति और प्रमुख हस्ती हुए शामिल
- सीधी में किसानों का उबाल: फसल बर्बाद, सर्वे तक नहीं; कमलेश्वर पटेल ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी, बीजेपी ने किया पलटवार
- गजब हाल है भाई! जानवरों को भी नहीं छोड़ रहे : डियर सफारी से हिरण चोरी करने पहुंचे बदमाश, दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा, फिर…

