नबरंगपुर/रायघर: ओडिशा के नबरंगपुर जिले के रायघर तहसील में अंधविश्वास के चलते एक छह साल की बच्ची को 60 से अधिक बार गर्म धातु से दागा गया. परिजनों का मानना था कि इससे उसकी बुखार और खांसी ठीक हो जाएगी. यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब महज 24 घंटे पहले इसी जिले में एक माह के शिशु को भी इसी तरह दागे जाने की खबर आई थी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी.

मिली जानकारी के अनुसार, रामुल गोंड की छह वर्षीय बेटी कमलेश्वरी बीते कुछ हफ्तों से बुखार और फ्लू से पीड़ित थी. जब उसे पेट दर्द होने लगा और खांसी नहीं रुकी, तो परिवार पहले उसे नजदीकी अस्पताल ले गया, फिर छत्तीसगढ़ के कोंडागांव स्थित एक और मेडिकल सेंटर में दिखाया. लेकिन जब बच्ची की हालत में सुधार नहीं हुआ, तो परिजनों ने पारंपरिक उपचार के नाम पर गर्म लोहे से दागने की प्रक्रिया अपनाई और उसे कम से कम 60 बार इस तकलीफ से गुजरना पड़ा.
घटना करीब दो हफ्ते पहले हुई थी, लेकिन बच्ची की हालत बिगड़ने पर उसे जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद यह मामला सामने आया. जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CDMO) संतोष कुमार पांडा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्ची की हालत गंभीर है, लेकिन उसका इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में जागरूकता की कमी के कारण लोग ऐसे अंधविश्वासी इलाज को अपनाते हैं और इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए शिक्षा और जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है.
सोमवार को जिले के चंदाहांडी ब्लॉक के फुंडेलपारा गांव में एक महीने के शिशु को भी इसी तरह गर्म धातु से 30 बार दागा गया था, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और उसे उमरकोट अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, सरोज कुमार नायक के बेटे, भव्यांशु नायक, को दस दिन पहले बुखार आया था. वह लगातार रोते हुए कांप रहा था, लेकिन परिवार ने उसे डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय गर्म धातु से दागकर ठीक करने की कोशिश की. परिणामस्वरूप, उसकी तबीयत और बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- RADA Auto Expo 2026 : मुख्यमंत्री साय ने राडा ऑटो एक्सपो का किया उद्घाटन, वाहन खरीदने वालों को आरटीओ टैक्स पर मिलेगी 50% छूट
- Republic Day 2026: 26 जनवरी को उज्जैन में CM डॉ. मोहन करेंगे ध्वजारोहण, राज्यपाल समेत मंत्री किस जिले में फहराएंगे तिरंगा? देखें पूरी लिस्ट
- LOVE के लिए LIFE का THE END: पति के पीठ पीछे बीवी लड़ा रही थी इश्क, प्रेमी के साथ खा लिया जहर, फिर…
- पुलिस मितान सम्मेलन में शामिल हुए CM साय, कहा- रोड सेफ्टी जागरूकता में पुलिस मितान निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका
- धान खरीदी केंद्रों के ऑनलाइन सत्यापन में गंभीर लापरवाही, कलेक्टर ने नोडल अधिकारी को थमाया नोटिस, दो दिन बाद भी नहीं मिला जवाब


