CRIME NEWS : नई दिल्‍ली. एक अनोखा क्राइम का मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद आरोपी ने वारदात का सबूत मिटाने के चक्कर में 76 और हत्‍या कर बैठा. यह मामला साउथ अफ्रीका का है, जहां एक युवक ने एक व्यक्ति की हत्‍या के बाद लाश को ठिकाने लगाने के दौरान 76 लोगों की भी जान ले ली.

दरअसल, हत्‍या का आरोपी शव को ठिकाने लगाने के लिए उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर रहा था. इस दौरान आग बढ़ गई और पूरी बिल्डिंग में फैल गई. इस हादसे में अंदर मौजूद 76 लोगों की मौत हो गई. इस वारदात के करीब एक साल बाद अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

इस बिल्डिंग में आग से 76 लोगों की मौत हुई थी.

पुलिस के मुताबिक, पिछले साल जोहान्‍सबर्ग में एक पांच मंजिला इमारत में आग लगी थी. इस घटना में 76 लोगों की जान गई थी. इस मामले की जांच चल रही थी. इस दौरान आरोपी शख्‍स का बयान भी दर्ज किया गया था. पूछताछ के दौरान उसने चौंकाने वाला बयान दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 29 वर्षीय शख्‍स की पहचान अभी पुलिस ने उजागर नहीं की है. पूछताछ में उसने कबूल किया कि अगस्त 2023 में जिस रात आग लगी थी उस रात उसने एक अन्य व्यक्ति की हत्या की थी और मृतक के शरीर पर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया. इस दौरान आग पूरी बिल्डिंग में फैलने से वहां मौजूद 76 लोगों की जान चली गई.

हत्‍या के 76 मुकदमे दर्ज

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह ड्रग्‍स लेने का आदी था और इमारत में ही रहने वाले एक अन्य ड्रग डीलर ने उसे उस व्यक्ति की हत्या करने का आदेश दिया था. पुलिस के मुताबिक, इस शख्‍स पर हत्या के 76 मामलों के साथ-साथ हत्या के प्रयास के 120 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. आगजनी के संबंध में उसका कबूलनामा आश्चर्यजनक था. जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग किस वजह से लगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक