इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र अंतर्गत जारधोबा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। यहां तेंदुए के हमले में 12 वर्षीय एक आदिवासी बालक की मौत हो गई। घटना के अनुसार, बालक अपने माता-पिता के साथ खेत में था। माता-पिता खेत की रखवाली कर रहे थे, जबकि दादा की झोपड़ी कुछ दूरी पर थी। बच्चा दादा को खाना देने के लिए झोपड़ी की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में छिपे तेंदुए ने अचानक उस पर हमला बोल दिया। तेंदुए ने बच्चे को उठाकर पास के पेड़ पर ले जाकर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया।
READ MORE: जबलपुर बरेला हिट एंड रन केस: 5 दिन बाद भी फरार कार चालक का नहीं लगा सुराग, मृतकों के परिजन कर रहे न्याय की गुहार
परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों को जब बच्चे के न मिलने की सूचना मिली, तो खोजबीन शुरू हुई। पेड़ के नीचे क्षत-विक्षत हालत में शव मिला, जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है। पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम को सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की ओर से पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं किए जा रहे, जिसके चलते ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। यह घटना एक बार फिर मानव और वन्यजीवों के बीच बढ़ते संघर्ष की ओर इशारा करती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


