नई दिल्ली. राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने आज लोकसभा में कबीरधाम जिला व आसपास के खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधा एवं संसाधन सुनिश्चित करने के लिए बहुउद्देश्यीय खेल भवन निर्मित करने की मांग रखी. सांसद पाण्डेय ने कहा, कबीरधाम में खेल भवन के निर्माण से खेल के क्षेत्र में रूचि रखने वाले वनांचल क्षेत्रों के बैगा आदिवासी परिवार के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा.

सांसद ने कहा, बहुउद्देश्यीय खेल भवन बनने से क्षेत्र के युवा एक ही स्थान पर बैंडमिंटन, बास्केटबॉल, जूडो, हैडबॉल, तीरंदाजी सहित अन्य खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे. साथ ही अपने हुनर व कौशल से देश-विदेश में हमारे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सकेंगे. उन्होंने संसदीय क्षेत्र राजनांदगांव अंतर्गत खेलो इंडिया की पूर्व में हॉकी की एकेडमी, बास्केटबॉल एकेडमी, कबड्डी एकेडमी एवं हाल ही में राजनांदगांव जिले में एथलेटिक्स की तैयारी के लिए सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक की स्वीकृति पर खेल मंत्री को धन्यवाद भी दिया.
सदन में सांसद संतोष पांडेय ने कहा, पूर्व में कवर्धा नगर में खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए बहुउद्देश्यीय भवन के लिए लगभग 20 करोड़ रुपए एवं एथलेटिक ट्रैक के लिए 6 करोड़ 63 लाख रुपए का प्रस्ताव केन्द्रीय खेल मंत्री को दिया है. उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री से आग्रह किया है कि कवर्धा में खेल के विकास के लिए बहुउद्देशीय भवन की स्वीकृति प्रदान कर राशि आबंटित करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें