जीपीएम, गौरव जैन. पेन्ड्रारोड उपजेल से कैदियों के साथ दुर्व्यवहार और उत्पीड़न का मामला सामने आया है. यहां के कैदी शिवकुमार निवासी गोरखपुर वार्ड नम्बर 12 को जिला अस्पताल में हाथ फ्रैक्चर होने पर इलाज के लिए लाया गया था. जहां कैदी शिवकुमार ने पेन्ड्रारोड उपजेल के पुलिस कर्मचारियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

बता दें कि, कैदी ने आरोप लगाते हुएस कहा जेल प्रशासन के द्वारा कैदियों की जबरन पिटाई की जाती है. इतना ही नहीं जेल के अंदर टॉयलेट, जेल परिसर के घरों की साफ सफाई, गंदी नाली को हाथों से साफ कराया जाता है. साफ-सफाई नहीं करने पर मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता है.

साथ ही कैदी शिवकुमार ने बताया कि, घर के सदस्यों से मिलने के लिए पैसे की डिमांड जेल कर्मचारी के द्वारा की जाती है. पिछले 10 दिनों से मेरा हाथ टूटा है, जिसका एक्स-रे कराने के लिए जेल कर्मचारी इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए हैं.

वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर जेल प्रभारी कहना है कि, मामला संज्ञान में आया है. कैदी का हाथ फ्रैक्चर है. उसे बिलासपुर एक्स-रे के लिए रेफर बना दिया गया है. टेस्ट की रिपोर्ट आने दीजिए, कैदी के द्वारा लगाए आरोपों को जांच करने के बाद ही किसी नतीजे में पहुंच पाऊंगा.