प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज में श्रृद्धालुओं को एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. जहां बंधवा स्थित लेटे हुए बड़े हनुमान जी को मां गंगा ने स्नान कराया. सुबह 6.50 को मां गंगा ने गुफा में प्रवेश किया. जिसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. हालांकि, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर के कपाट को बंद कर दिया गया है.
बता दें कि बड़े हनुमान जी मंदिर में मां गंगा के प्रवेश के बाद मठ के महंत ने मां गंगा का अभिषेक कर आरती की. हनुमान जी के गहराई में होने के कारण मंदिर का कपाट बंद कर दिया गया. ऐसे में भक्तों को बाहर से ही दर्शन करना पड़ रहा है. वहीं मां गंगा का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. जिसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार, बड़े हनुमान मंदिर जलमग्न हो चुका है. गंगा अपने पूरे उफान पर हैं. अब बाढ़ का पानी शहर के निचले इलाकों में प्रवेश करने लगा है. इसके चलते घरों में रहने वाले लोग अब सुरक्षित स्थान की ओर पहुंचने लगे हैं.
देखें वीडियो-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक