प्रयागराज. शिवकुटी थाना क्षेत्र के जॉर्जटाउन में फर्जी केस में फंसाने और वसूली का मामला सामने आया है. जहां पीड़ित को एक महिला ने उसके साथियों के साथ मिलकर फंसाने की कोशिश की. गिरोह के एक सदस्य ने पीड़ित को फर्जी एसटीएफ सिपाही बनकर कॉल किया और उसे एनकाउंटर की धमकी दी. पीड़ित का आरोप है कि ये लोग मिलकर वसूली गैंग चला रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक शिवकुटी के रहने वाले राघवेंद्र मिश्र पेशे से एक वकील हैं. उन्होंने पुलिस को दिए अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि प्रार्थी का चचेरा भाई लव कुमार मिश्र, जो कि संगठन और समाज में सेवारत है. प्रार्थी के भाई के मित्र प्रसन्ना जो कि बीमार ही जाने के कारण सन् 2014 में दिवगंत हो गए, उसकी तथाकथित पत्नी सिम्पल सिंह सेंगर, अपने प्रेमी राहुल यादव के साथ मिलकर अपने अन्य साथियों के साथ एक संगठित गिरोह का संचालन करती है. ये लोग लोगों को फर्जी बलत्कार के मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर अपने साथी राहुल यादव और अन्य के साथ धन वसूली का व्यवसाय करती है. इसी क्रम में प्रार्थी के भाई लव कुमार मिश्रा को डरा-धमकाकर झूठे रेप का मुकदमा लिखवाने के भय में डालकर, उससे करीब 6 लाख रुपये सिम्पल, राहुल यादव समेत गिरोह के अन्य सदायों के खाते में ले लिया.

इसे भी पढ़ें : स्कूल में ‘हवस की क्लास’! 7वीं की छात्रा को देखकर प्रिसिंपल की डोली नीयत, हाथ पकड़कर जो किया जानकर रह जाएंगे हैरान

पीड़ित ने आगे लिखा कि 8 अगस्त 2025 को आरोपियों ने सिविल लाइन्स मंदिर के पास बुलाया. जहां प्रार्थी के भाई ने जाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद राहुल यादव पुलिस की वर्दी में अपने लोगों के साथ अर्टिगा कार से दरभंगा स्थित निवास पहुंच गया. राहुल ने खुद को STF में सिपाही बताते हुए अपना फर्जी आई कार्ड दिखाया और तमंचा सटाकर 1 लाख रुपये प्रार्थी की मौजूदगी में ही मांगा. राहुल ने कहा कि 1 लाख दे नहीं यही इनकाउन्टर कर दूंगा. डर की वजह से प्रार्थी के भाई ने जेब में रखे हुए 50,000 रुपये तुरन्त आरोपियों को दे दिए.आज तक वो लोग भाई को जान से मारने, बलात्कार के फर्जी केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. इस मामले में प्रार्थी ने पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.