प्रयागराज. शहर में दुर्गा पूजा की धूम है. पंडाल सजकर तैयार हैं. तैयारी पूरी थी. लेकिन इस बीच शुक्रवार रात को बारिश और आंधी ने पूरी तैयारियों पर पानी फेर दिया. कटरा के समिया माई मंदिर के पास बना पंडाल तेज हवाओं की वह से गिर गया. इतना नहीं नहीं ये पंडाल 11 हजार वोल्ट के तार पर जा गिरा. पंडाल गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि लोग हड़बड़ाकर अपने घरों से बाहर निकल आए. गनीमत रही हादसे के वक्त मौके पर कोई मौजूद नहीं था. इस पंडाल की उंचाई करीब 80 फीट बताई जा रही है.

हादसे की सूचना तत्काल बिजली विभाग को दी गई. जिसके बाद आपूर्ति बंद कराई. जिससे कोई हादसा ना हो. टूटे हुए तारों को काटकर सुरक्षित करने के बाद दूसरे ट्रांसफार्मर से लाइन चालू कराई गई. फिर देर रात एक तरफ बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई. उधर, तेज आंधी के कारण शहर के कई अन्य इलाकों में भी बिजली व्यवस्था चरमरा गई. कई जगहों पर पेड़ों की डालियां टूटकर तारों पर गिरीं, जिससे काफी देर तक बिजली गुल रही. बता दें कि यहां पर प्रसिद्ध मिनाक्षी मंदिर की तर्ज पर दक्षिण भारतीय शैली में पंडाल तैयार किया गया था. जिसे बारिश और आंधी ने तबाह कर दिया.

इसे भी पढ़ें : ‘सरकारें लाठी चार्ज से नहीं सौहार्द और…’, बरेली में हुए लाठीचार्ज पर अखिलेश ने दी प्रतिक्रिया, कहा- सरकार द्वारा ताकत का इज़हार करना उसकी कमजोरी

इसके अलावा वाराणसी में देर रात बारिश ने सब अस्त-व्यस्त कर दिया. गौदोलिया-गिरजाघर और लहरतारा-बौलिया समेत कई जगहों पर दुर्गापूजा पंडालों के मुख्य द्वार, सजावट, बांस-बल्ली सड़क पर गिर गए. जिससे काफी देर तक यातायात बाधित हुआ. इस जाम में जौनपुर, मिर्जापुर, गोरखपुर और आजमगढ़ जाने वाली बसें और आम वाहन फंसे रहे.