चंडीगढ़। पंजाब में हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को शानदार जीत मिलती नजर आ रही है. आप संयोजक एक बार फिर दिल्ली की कहानी को दोहराने की कगार पर दिखाई दे रहे हैं. ये उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. 2017 के चुनावों में भी आप दूसरी नंबर की पार्टी बनकर उभरी थी. वहीं इस बार दूसरे नंबर के लिए कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल में कड़ी टक्कर है. पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं. मतगणना में आप को 90 सीटें, कांग्रेस को 13, शिअद को 8, बीजेपी+ तो 4 और अन्य को 2 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.
2017 के विधानसभा चुनावों से इस बार कम हुई वोटिंग
एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी के सबसे बड़ी पार्टी बनने का अनुमान लगाया गया है. अकाली दल-BSP गठबंधन दूसरे नंबर पर रह सकता है. तीसरे पर कांग्रेस तो वहीं भाजपा का दहाई के आंकड़े तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा है. पंजाब में इस बार वोटिंग 2017 के 77.20% की तुलना में करीब 5% घटकर 71.95% रह गई. पिछले 5 चुनावों की बात करें तो पंजाब में मतदान भले ही कम या ज्यादा हो, लेकिन किसी न किसी पार्टी को बहुमत जरूर मिलता है. पंजाब में सरकार बनाने में मालवा रीजन का सबसे अहम रोल माना जाता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि अकेले मालवा में ही विधानसभा की 69 सीटें हैं. 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने यहां की 40 सीटें जीतकर सत्ता हासिल की थी. साल 2012 में अकाली दल ने मालवा से 33 सीटें जीती थीं, तब उनकी सरकार बनी थी.
Punjab Election Result: शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बढ़त, कांग्रेस भी पीछे-पीछे
3 स्तरीय सुरक्षा-व्यवस्था के साथ मतगणना शुरू
इससे पहले पंजाब में बहुकोणीय मुकाबले के बीच 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए आज सुबह 3 स्तरीय सुरक्षा-व्यवस्था के साथ मतगणना शुरू हो गई. राज्य में 117 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 20 फरवरी को मतदान हुआ था और कुल 1,54,69,618 मतदाताओं ने वोट डाला था. चुनाव परिणाम सीईओ पंजाब की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे, साथ ही वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप्लीकेशन से भी परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू ने यहां मीडिया को बताया कि 66 स्थानों के 117 केंद्रों पर सुबह 8 बजे एक साथ मतगणना शुरू हुई. उन्होंने कहा कि सभी मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 45 कंपनियों की तैनाती के साथ त्रिस्तरीय सुरक्षा उपाय किए गए हैं. राज्य भर में 7,500 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई. 93 महिलाओं और दो ट्रांसजेंडर सहित कुल 1,304 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य में 71.95 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछले तीन विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत की तुलना में सबसे कम प्रतिशत है. साल 2017 के विधानसभा चुनावों में, मतदान प्रतिशत 77.4 दर्ज किया गया था.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें