चंडीगढ़। कोरोना के खिलाफ जंग में पंजाब सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को 15 सितंबर तक वैक्सीन की कम से कम एक डोज लेने की हिदायत दी है. अगर कोई सरकारी कर्मचारी 15 सितंबर तक वैक्सीन की पहली डोज नहीं लेता है, तो फिर उसे जबरन छुट्टी पर भेज दिया जाएगा. हालांकि ऐसे सरकारी कर्मचारियों को इससे राहत रहेगी, जिन्हें हाल ही में कोरोना हुआ हो और उन्हें टीका लगवाने से मना किया गया हो.

पंजाब: दिव्यांग छात्रों से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू

15 सितंबर तक लेनी होगी कम से कम एक डोज

इसके अलावा अन्य मेडिकल कारणों से टीका नहीं लगवा पाने वाले लोगों को भी राहत दी गई है. लेकिन किसी भी स्वस्थ कर्मचारी को 15 सितंबर तक वैक्सीन की कम से कम एक डोज लेनी होगी. ऐसा न होने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और उन्हें छुट्टी पर भेज दिया जाएगा. इसके अलावा राज्य के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना से जुड़ी पाबंदियों को भी 30 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला लिया है.

Vector-Borne Scare: 48 Chikungunya Cases Reported from Bhopal

वैक्सीनेशन के बावजूद सोशल डिस्टेसिंग और मास्क लगाना रहेगा अनिवार्य

पंजाब के सीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, फेस्टिवल सीजन को देखते हुए पाबंदियों की अवधि को बढ़ाया गया है. इस दौरान किसी भी आयोजन में 300 से ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक होगी. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग पालन करना और मास्क पहनना पहले की तरह ही अनिवार्य रहेगा.