पठानकोट, पंजाब। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को पंजाब के पठानकोट पहुंचे. यहां केजरीवाल तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने यहां पंजाब के लोगों को चौथी और पांचवीं गारंटी भी दी. चौथी गारंटी के तौर पर उन्होंने हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा देने का ऐलान किया. वहीं उन्होंने कहा कि सभी टीचरों को भी नियमित करेंगे. वहीं तिरंगा यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें अन्ना आंदोलन की याद आ गई.
पंजाब में शिक्षा विभाग में जल्द होगी भर्तियां, 10 हजार 880 पद मंजूर
केजरीवाल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में आती है, तो हर बच्चे को फ्री और अच्छी शिक्षा देंगे. जितनी भी जरूरत होगी, नए स्कूल बनाएंगे. दिल्ली में 25% बजट स्कूलों पर खर्च करते हैं, वैसे ही पंजाब में भी करेंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब में शिक्षक परेशान हैं. कई शिक्षक पक्के नहीं हैं और उनका वेतन भी बहुत कम है. हम सभी टीचरों को पक्का करेंगे और उन्हें अच्छा वेतन देंगे.
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में विधायकों-मंत्रियों के बच्चों को नौकरी देने पर उठाए सवाल, सीएम चन्नी पर कसा तंज
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब दिल्ली में हमारी सरकार आई, तो वहां भी सरकारी स्कूलों की हालत खस्ता थी, लेकिन 5 सालों में हमने कायापलट कर दिया. अब निजी स्कूलों के बच्चे भी सरकारी स्कूलों में अपना एडमिशन करवा रहे हैं. इस साल दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 99.7% नतीजे आए हैं. अमीरों के 2.50 लाख बच्चों ने प्राइवेट से नाम कटवाकर सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया. इस साल सरकारी स्कूलों के 450 बच्चे IIT में गए. पंजाब में 24 लाख बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं. इनका बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया को सीएम चरणजीत चन्नी ने सरकारी स्कूलों में नहीं घुसने दिया, लेकिन जब जब हमारी सरकार बनेगी, तो चरणजीत चन्नी और परगट सिंह को भी घुमाएंगे.
हमारे स्कूलों को देखने ट्रंप की पत्नी मेलानिया भी आईं
केजरीवाल ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने आए, तो उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप दिल्ली का सरकारी स्कूल देखने आईं. अमेरिका में भी दिल्ली सरकार के स्कूल फेमस हैं. एक मौका मिले तो अमेरिका, लंदन, कनाडा से भी लोग स्कूल देखने पंजाब आएंगे.
केजरीवाल की पांचवीं गारंटी
इसके अलावा पांचवीं गारंटी में सेना और पंजाब पुलिस के शहीद जवानों के परिवार को एक-एक करोड़ की सम्मान राशि देने की घोषणा भी अरविंद केजरीवाल ने की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हम इसे लागू कर चुके हैं. केजरीवाल ने कहा कि जब भी हमारा कोई सैनिक शहीद होता है, तो उनका परिवार भटकता रहता है. उन्होंने कहा कि पंजाब में रहने वाला कोई सैनिक या पंजाब पुलिस का कोई जवान ऑपरेशन में शहीद होता है, तो उसके परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि मिलेगी.
केजरीवाल ने पंजाब के अध्यापकों को दी है 8 गारंटी
- पंजाब में 18 साल से कच्चे और कॉन्ट्रैक्ट पर अध्यापक काम कर रहे हैं. 18 साल से उनका वेतन 10 हजार रुपए है, जबकि दिल्ली में 15 हजार से कम किसी का वेतन नहीं है. पंजाब में वह न्यूनतम वेतन तय करेंगे.
- आप की सरकार बनते ही सभी ठेके वाले और आउटसोर्स टीचर्स को पक्का करेंगे.
- ट्रांसफर पॉलिसी में सुधार होगा. घरों के पास काम करने का मौका मिलेगा. अध्यापकों से उनके स्कूल पूछे जाएंगे.
- टीचर्स से सिर्फ पढ़ाई करवाई जाएगी. क्लर्क, बीएलओ और मतगणना जैसे काम नहीं करवाए जाएंगे.
- पंजाब में टीचर्स के खाली पदों को भरा जाएगा.
- दिल्ली में टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा जाता है, वैसे ही पंजाब के टीचर्स को भी IIM लखनऊ, अहमदाबाद के अलावा अमेरिका और फिनलैंड भेजा जाएगा.
- अध्यापकों की प्रमोशन टाइम बाउंड की जाएगी, ताकि सब तरक्की करें.
- अध्यापकों के परिवारवालों की भी कैशलेस हेल्स पॉलिसी की जाएगी.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें