चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. हालांकि आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पंजाब में आम आदमी पार्टी बहुमत के आंकड़े से बहुत आगे निकल गई है. अब आने वाले दिन में सीएम फेस के उम्मीदवार भगवंत मान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पंजाब में आप को 92 सीट लगभग आ रहे हैं, हालांकि अभी फाइनल रिजल्ट नहीं आया है. आप के CM कैंडिडेट भगवंत मान ने धुरी विधानसभा सीट से 45 हजार वोटों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. इधर भगवंत मान की मां उनकी जीत से बेहद भावुक हो गईं. संगरूर में भगवंत मान के साथ वे मंच पर साथ खड़ी थीं. उन्होंने बेटे को गले से लगा लिया. उनकी बहन ने भी जनता को धन्यवाद दिया. भगवंत मान की मां ने कहा कि अब पंजाब बच जाएगा, क्योंकि मेरा बेटा आ रहा है. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान हुए थे.

AAP के CM फेस भगवंत मान धुरी विधानसभा सीट से जीते, मां को गले लगाकर हुए भावुक, कहा- ‘सरकार बनते ही बेरोजगारी दूर करने पर करेंगे काम, पंजाब को हर क्षेत्र में बनाएंगे संपन्न’

भगवंत मान जीतेंगे और पंजाब के लिए अच्छा काम करेंगे- मान की मां

मतगणना से पहले भगवंत मान की मां ने कहा था कि मुझे विश्वास है कि वे (भगवंत मान) जीतेंगे और पंजाब के लिए अच्छा काम करेंगे. कल अच्छा होगा और पंजाब बचेगा. एक मां की दुआ रंग लाई है और भगवंत मान 45 हजार वोटों से जीत चुके हैं. इधर भगवंत मान ने कहा कि आप लोगों ने झाड़ू फेरकर अपना फर्ज निभा दिया, अब जिम्मेदारी निभाने की बारी मेरी है. आप के सीएम उम्मीदवार ने कहा कि जिन लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट नहीं दिया, उनको भी धन्यवाद. सबका लोकतांत्रिक हक है, मैं पूरे पंजाब का मुख्यमंत्री बनूंगा. आप नेता ने कहा कि हम पब्लिक सर्वेंट हैं, हमें जनता की सेवा करनी है. उन्होंने कहा कि पहले पंजाब बड़ी-बड़ी जगहों से चल रहा था, लेकिन अब गांव और खेतों से चलेगा.

केजरीवाल ने भगवंत मान को दी बधाई, शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव में सीएम पद की शपथ लेंगे भगवंत

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को पंजाब का सीएम बनने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि भगत सिंह ने सिस्टम बदलने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि महिला, युवा, किसान और व्यापारी आम आदमी पार्टी से जुड़ें. भगवंत मान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ समारोह भी राजभवन की जगह शहीदे आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में होगा. इससे पहले CM की शपथ राजभवन में होती रही है. शपथ लेने से पहले मान शहीदी स्मारक पर माथा टेकने भी जाएंगे.