रवींद्र भारद्वाज, रायबरेली. भदोखर थाना इलाके के इकछनिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी. इसमें चौंकाने वाली बात ये है कि आरोपी बेटा पहले संगम स्नान करके आया, इसके बाद इसने इस वारदात को अंजाम दिया.

मृतक किसान कल्लू यादव का बेटा सुरेंद्र यादव सूरत में रहता था, जो घर आया था. सुरेंद्र को अपने पिता के विधवा चाची से संबंधों के बारे में पता था. जिससे वह नाराज था. सुरेंद्र ने अपने पिता की हत्या के लिए फूलप्रूफ प्लान बना लिया. उसने पहले प्रयागराज में संगम में स्नान किया और फिर रात में गांव पहुंचा. वहां उसने अपने पिता की हत्या ओखली में इस्तेमाल होने वाले छोटे मूसल से की.

इसे भी पढ़ें : कार, किशोरी और कांडः दूसरे समुदाय के युवक ने युवती को किया अगवा, Car में मिटाई हवस की भूख, फिर जो किया जानकर दहल उठेगा दिल…

पुलिस ने सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. सुरेंद्र ने अपने पिता की हत्या की बात स्वीकार की है. उसने पूछताछ में बताया है कि उसने ऐसा अपनी मां की उपेक्षा और चाची के साथ अपने पिता के संबंधों के कारण किया था.