
रायबरेली. ‘बेवफा चाय वाले’ की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस की सख्त हिदायत के बावजूद यह दुकान नाबालिग युवतियों को बैठाकर सिगरेट पिलाने का अड्डा बनी हुई है. बताया जा रहा है कि इस चाय में ऐसा पदार्थ मिलाया जाता है, जिससे कुल्हड़ सफेद हो जाते हैं, जो संदेह को और भी गहरा करता है.

शाम होते ही इस दुकान पर युवकों और युवतियों की भारी भीड़ जुटने लगती है, जिससे स्थानीय लोगों को खासी परेशानी हो रही है. भीड़ के कारण अराजकता का माहौल बना रहता है, लेकिन प्रशासन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सका है. ‘बेवफा चाय’ के नाम से चल रही ये दुकान खुलेआम अवैध रूप से संचालित हो रही है.
इसे भी पढ़ें : पति अधिकारी है तो कुछ भी करोगे? अफसर की पत्नी का सरेराह हाई वोल्टेज ड्रामा, ट्रैक्टर चालक को जड़ दिया तमाचा, फिर कॉलर पकड़कर…
पार्क में लगी एलईडी निकालकर अपनी दुकान में लगाया
हद तो तब हो गई जब दुकान संचालक ने पार्क में लगे एलईडी लैंप को खोलकर अपनी दुकान पर लगा लिया. इससे यह साफ जाहिर होता है कि नगर पालिका और पुलिस प्रशासन को यह शख्स खुली चुनौती दे रहा है. शहर कोतवाल के कई बार मना करने के बावजूद भी ये चाय वाला अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. डिग्री कॉलेज चौराहे के पास स्थित इस दुकान को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें