रायपुर। रायपुर नगर निगम में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. सभी 70 वार्डों में कभी बीजेपी पीछे तो कभी कांग्रेस आगे चल रही है. रूझानों के अनुसार बीजेपी 30 वार्डों में आगे चल रही है तो वहीं 30 सीटों पर ही कांग्रेस बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं जेसीसीजे 2 सीटों पर आगे चल रही है. इसी के साथ ही 8 पर निर्दलीय भी आगे चल रहे हैं.

रायपुर के बीजेपी के कई दिग्गज नेता हुए पीछे…

  • संजय श्रीवास्तव करीब 500 वोट से पीछे
  • राजीव अग्रवाल 90 वोटों से पीछे,
  • सूर्यकांत राठौड़ करीब 100 वोटों से पीछे,
  • सुभाष तिवारी करीब 150 वोटों से पीछे

कांग्रेस के ये प्रत्याशी चल रहे आगे

  • वार्ड 20 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीकुमार मेनन 650 वोटो से आगे
  • वार्ड 14 से भाजपा प्रत्याशी सूर्यकांत राठौड़ 550 वोटो से आगे
  • वार्ड 32 महर्षि वलिमिकी से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद मिश्रा 78 वोटो से आगे
  • कांग्रेस प्रत्याशी कामरान अंसारी 500 वोटो से आगे चल रहे हैं
  • कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे 60वोट से आगे हो गए हैं.
  • कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञानेश शर्मा 200 वोटो से आगे है.

वहीं कांग्रेस के लिए अच्छी खबर सामने आई है  रायपुर निगम के हेमू कल्याणी वार्ड क्रमांक 28 से कांग्रेस प्रत्याशी बंटी होरा और मदरटेरेसा वार्ड से अजित कुकरेजा ने जीत दर्ज की है.