नितिन नामदेव, रायपुर। शहर में स्पीड गाड़ियों पर नियंत्रण लाने के लिए नगर निगम और पुलिस यातायात विभाग ने रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने वालों के लिए टायर किलर (Tyre Killer) लगाने की पहल की गई. यह पहल कारगर भी साबित हो रही है. दो दिनों में रॉन्ग साइड में चलने वाले डेढ़ दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के टायर फट गए हैं. रायपुर में दो जगहों पर टायर किलर लगाए गए थे लेकिन दुर्घटना की आशंका के चलते एक जगह से उसे हटा दिया गया है.
रायपुर में यहां लगा है टायर किलर
शहर के तेलीबांधा रिंग रोड के आगे काके द हैप्पी ढाबा रोड में है टायर किलर लगाया गया है. इसके साथ ही मल्टीलेवल पार्किंग के पास लगे टायर किलर को दुर्घटना की आशंका के चलते हटा दिया गया है. जबकि मल्टी लेवल पार्किंग के पास नगर निगम ने बोर्ड लगाकर 3 दिन पहले ही चेतावनी जारी किया था. इतना ही नहीं यहां तैनात यातायात पुलिस के जवान भी लगातार लोगों को समझे देते हुए नजर आ रहे थे. रिंग रोड के पास लगे टायर किलर के चलते शनिवार को कई गाड़ियां के टायर फट गए. बताया जा रहा है कि टायर किलर लगाने के दो दिनों में ही डेढ़ दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के टायर फट गए हैं
मल्टीलेवल पार्किंग के पास लगाए गए टायर किलर को हटाकर अब उसे एक्सप्रेसवे के पास किंग्स वे होटल के पास लगाया जाएगा. बता दें कि अनुमानित टायर किलर की राशि 22000 रुपये है.
टायर किलर को लेकर लोगों को किया जाए जागरूक
टायर किलर के आसपास वाहन चलाकर गुजरने वाले लोगों का कहना है कि रायपुर में की गई यह पहल अच्छी साबित हो रही है. लेकिन जानकारी का अभाव कम है. हम इसको लेकर जागरूक नहीं है. बहुत से ऐसे लोग हैं. जिन्हें टायर किलर लगने की जानकारी ही नहीं है. तो पुलिस और नगर निगम को जानकारी के लिए एक जागरूकता अभियान चलाना जरूरी है. लेकिन यह कारगर पहल है. आम जनता को इससे फायदा पहुंचेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक