अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में शनिवार की रात को एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई. जहां नर्मदाघाट बोरास जा रही एक कावड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में दो कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन से ज्यादा कावड़िएं घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें ः अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बोलेरो, हादसे में एक ही परिवार के 3 की मौत, 4 घायल

घटना उदयपुरा थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे 44 पर सीहोरा के गैरतगंज की है. जहां शनिवार की रात कावड़ियों से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गया. जिसमें 2 कावड़ियों की मौत हो गई. वहीं आधादर्जन यात्री घायल हुए. जिन्हें 100 डायल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा भेजा. जहा घायलों का इलाज चल रहा है. जबकि 3 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें ः स्वतंत्रता दिवस पर BJP ने किया ‘राष्ट्रीय ध्वज’ का अपमान, कांग्रेस ने लगाया आरोप, कहा- 2 कार्यालयों पर लगाया ‘तिरंगे’ से ऊपर पार्टी का झंडा

जानकारी के मुताबिक सभी कावड़िए सीहोरा खुर्द तहसील गैरतगंज से नर्मदाघाट बोरास तहसील उदयपुरा कावडिया नर्मदा जल भरने जा रहे थे. ट्रॉली में करीब 30 कावड़िए सवार थे. पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों मृतकों का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

इसे भी पढ़ें ः मंत्री प्रेमसिंह पटेल नहीं कर पाए ध्वजारोहण, सीने में दर्द के बाद किया गया निजी अस्पताल में भर्ती, एयरलिफ्ट की तैयारी