अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बस में बैठे एक यात्री को पान खाकर सड़क पर थूकना भारी पड़ गया. जब सड़क पर जा रहे दो बाइक सवारों पर पान की पीक पड़ी तो जमकर हंगामा कर दिया. इतना ही नहीं युवकों ने बस को रोककर उसके आगे बैठ गए. जिसके चलते घंटों तक जाम लग गया.
इसे भी पढ़ें : भाई के दोस्त ने नाबालिक को पोर्न फिल्म दिखाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
दरअसल, मामला जिले के विदिशा भोपाल स्टेट हाइवे नंबर 18 के बेरखेड़ी चौराहे का है. जहां विदिशा से भोपाल की ओर जा रही यात्री बस में किसी यात्री ने बस में से पान खाकर बाहर थूक दिया. इधर सड़क पर बाइक से जा रहे युवकों के ऊपर पान की पीक पढ़ते ही हंगामा मच गया. युवकों ने बस को रोक के बस के आगे बैठ गए और पान खाकर थूक ने वाले शख्स से माफी मंगवाने की जिद पर अड़ गए.
इसे भी पढ़ें : ‘नाथ’ की पूजा में लोटा गिरने पर BJP ने कसा तंज, कहा- कमलनाथ ने सत्ता वापसी और यौवन के लिए कराया वाम-मार्गी पूजन
यह किसी को भी पता नहीं था कि सवारियों में से किसने पान खाकर थूका था. बस ड्राइवर कंडक्टर और स्थानीय लोगों ने युवक को बहुत समझाया. बावजूद इसके बाद भी युवक जिद पर अड़ा रहा. इसी बीच स्टेट हाईवे पर जाम लग गया. हालांकि ड्राइवर ने युवक के कपड़े भी साफ कर दिए, इसके बाद भी हाई वोल्टेज ड्रामा लगभग 1 घंटे तक चलता रहा. लिहाजा बड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह से समझा कर युवक को बस के सामने से हटाया और जाम को खुलवाया गया. तब जाकर बस में बैठी सवारी और ड्राइवर कंडक्टर ने चैन की सांस ली.
इसे भी पढ़ें : मिर्ची बाबा ने कमलनाथ के लिए रखी विशेष पूजा, 51 विद्वान ब्राह्मणों ने किया 1 लाख पुष्पों से शिव पूजन
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक