बहरोड़. राजस्थान में पहली बार गैंगस्टर पर हमला करने वाले आरोपियों को बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाया गया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाकर नामी गैंगस्टर के हमलावरों को कोर्ट में पेश किया। बहरोड़ जिला अस्पताल में पांच जनवरी को गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन पर हमला कर हत्या का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जले भेज दिया गया।
गैंगस्टर पर किया था हमला
एडिशनल एसपी जगराम मीणा ने बताया कि गैंगस्टर पर हमला करने वाले दो आरोपियों को 13 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। वहीं एक आरोपी को घटना के समय मौके से पकड़ा गया था। जिसको पहले जेल भेजा जा चुका है, वहीं पकड़े गए आरोपी रामफल गुर्जर व प्रकाश गुर्जर को रिमांड पर ले रखा था।
कड़ी सुरक्षा घेरे में रहे आरोपी
दोनों आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। दोनों आरोपियों की सुरक्षा के लिए बुलेट पू्रफ जैकेट पहनाकर न्यायालय में पेश किया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल व क्यूआरटी के जवान मौजूद रहे।