मनीष राठौर, राजगढ़। एक तरफ जहां प्रदेश कोरोना से जंग लड़ रहा है. इस महामारी में स्वास्थ्य महकमा लगातार लोगों के लिए जान जोखिम में डालकर दिन रात सेवा कर रहे हैं. वहीं राजगढ़ जिले के सिविल मेहताब अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर विशाल सिसोदिया ने इस्तीफा दे दिया है। डॉ सिसोदिया ने इस्तीफे के लिए बीएमओ डॉ. गौरव त्रिपाठी को जिम्मेदार ठहराया है।

डॉक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस यदु को इस्तीफा भेजते हुए त्यागपत्र स्वीकार्य करने का आवेदन भी दिया है. जिसमें उन्होंने नरसिंहगढ़ बीएमओ डॉ. गौरव त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

इसे भी पढ़ें- जीतू पटवारी की प्रधानमंत्री मोदी को सीख, कहा – सम्मान निधि न डालें बल्कि तीनों किसान विरोधी कानून वापस लें

डॉ. विशाल सिसोदिया का आरोप है कि उनकी पदस्थापना जिले के नरसिंगगढ़ सिविल अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के पद पर हुई थी, लेकिन वहां पर प्रभारी अधीक्षक डॉ. गौरव त्रिपाठी ने व्यक्तिगत रूप एवं जातिगत रूप से राजनीति का सहारा लेकर मुझे अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में मेरा ट्रांसफर करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे साथ हो रहे इस दुर्व्यवहार से मैं मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान हो रहा हूं और मेरा मनोबल टूट रहा है.

इसे भी पढ़ें- एमपी में फंगस से सतर्क सरकार, मंत्री सिलावट ने कहा- ब्लैक फंगस से निपटने के लिए तैयार करें प्रोटोकॉल

इस दौरान डॉक्टर ने कहा कि वे छोटे से गांव से आएं हैं और मुझे जातिगत रूप से नियमित परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वे सरकार के सामने अपनी बात रखेंगे.

इसे भी पढ़ें- MP में ब्लैक फंगसः इस जिले में दो मरीजों के मिलने की हुई पुष्टि, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर फंगस को निकाला बाहर