राजनांदगांव. जिले के ग्राम चवेली में धान बेचने के एक मामले में किसान के साथ धोखाधड़ी और शासन के साथ फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है. फर्जीवाड़ा करने वाला एक शासकीय स्कूल का हेडमास्टर है. जिसकी शिकायत पीड़ित किसानों ने तहसीलदार से की है. जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है.

बता दें कि, राजनांदगांव शहर के हमाल पारा निवासी अनीस अहमद ने जिले के ग्राम चवेली में अपने खेत को बोआई के लिए दो किसानों को रेघ दिया था. जिसका एग्रीमेन्ट भी कराया गया. इसके बाद दोनों किसानों जोहन राम और ईवराम निषाद ने 5 एकड़ 86 डिसमिल खेत में धान की बोआई की और फसल तैयार किया. इससे पहले कि वे दोनों किसान शासन को समर्थन मूल्य पर अपनी धान बेच पाते, अनीस अहमद ने दोनों किसानों के साथ धोखाधड़ी करते हुए सोसायटी जाकर अपने नाम से धान बेचने का टोकन जारी करा लिया. इसके बाद शासन के साथ फर्जीवाड़ा करते हुए उसने कहीं और से बाहर का 219 कट्टा सरना धान लाकर डूमरडीह सोसायटी में बेच दिया. जिसकी राशि 1 लाख 78 हजार रुपये अनीस के खाते में आ गई.

वहीं दूसरी ओर जिन दो किसानों ने उक्त खेत में धान बोया था वे अपनी उपज बेचने से वंचित हो गए और उनकी धान की फसल धरी की धरी रह गई. इसके बाद दोनों किसानों ने मामले की शिकायत तहसीलदार से कर दी. दोनों किसानों का कहना है कि अपनी अहमद दो वर्षों से ऐसी ही फर्जी तरीके से धान बेच रहा है. किसानों ने बताया कि पहले हम एग्रीमेन्ट नहीं कराते थे, लेकिन इस वर्ष हमने एग्रीमेन्ट कराया था.

किसानों के द्वारा धोखाधड़ी करने की शिकायत मिलने के बाद तहसीलदार के निर्देश पर जांच में पहुंचे पटवारी रामलाल बिसेन ने पाया कि, अनीस अहमद ने इस खेत के नाम पर कहीं और से लाया हुआ धान बेचा है. वहीं समिति प्रबंधक सेवकराम देवदास ने बताया कि, अनीस अहमद ने 219 कट्टा धान अपने खेत के पर्चे में बेचा है.

जानकारी के अनुसार, अनीस अहमद ने दोनों किसानों के साथ अनुबंध करते हुए 26 मई 2022 से एक वर्ष के लिए अपना खेत 16 हजार 500 रुपये में रेघ पर दिया है. अनीस अहमद ने किसान के साथ अनुबन्ध के बाद भी धोखाधड़ी की, जबकि अनुबन्ध में स्पष्ट है कि उक्त भूमि पर रेघ लेने वाले किसान अपने मन मुताबिक बुआई कर फसल बेचेंगे. लेकिन अनीस अहमद ने किसानों से धोखा करने के साथ ही शासन की महत्वाकांक्षी किसान हितैषी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना से फर्जीवाड़ा किया है. जबकि अनीस अहमद स्वयं शासकीय ऊर्दू स्कूल में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है.