लखनऊ. आगामी पर्वों और त्योहारों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने कानून व्यवस्था, स्वच्छता, स्वास्थ्य व्यवस्था समेत महत्वपूर्ण विषयों को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, अपर पुलिस महानिदेशक (जोन), समस्त पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक समेत वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान सीएम ने कहा कि त्योहारों के समय माहौल खराब करने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाए.
बैठक में योगी ने कहा कि शांति, सुरक्षा और सुशासन के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है. पिछले अनुभवों से सीख लें. पर्व- त्योहारों के इस समय में पुलिस और प्रशासन सहित पूरी टीम यूपी को 24×7 अलर्ट रहना होगा. स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास करें. प्रदेश में किसी भी प्रकार का उपद्रव स्वीकार नहीं किया जाएगा. अराजक तत्वों/उपद्रवियों को उनकी भाषा में ही जवाब दिया जाए.
इसे भी पढ़ें : अखिलेश के आवास पर गरजा बाबा का बुलडोजर: मकान की बाउंड्री ध्वस्त, सरकारी भूमि पर कब्जे का आरोप
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का मिशन शक्ति कार्यक्रम नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को व्यक्त करता है. शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन आगामी 22 सितंबर से प्रदेशव्यापी मिशन शक्ति 5.0 की शुरुआत होगी. चरणबद्ध रूप से यह अभियान एक महीने तक चलेगा. इसके लिए सभी संबंधित विभाग तैयारियां सुनिश्चित करें. लोगों को जागरूक करने के लिए 21 सितंबर को शाम को महिला पुलिसकार्मिकों द्वारा हर जनपद में एक बाइक रैली निकाली जाए. 22 सितंबर से सार्वजनिक स्थलों, बालिका विद्यालयों इत्यादि जगहों पर एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा शोहदों को चिन्हित करते हुए प्रभावी कार्रवाई की जाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें