आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। जहां चोरी के संदेह में एक युवक को लाठी डंडे से पीटा गया।जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

READ MORE: नाबालिग लड़की से छेड़खानी पड़ी भारी: लोगों ने जमकर की पिटाई, पड़ोसी युवक पर पॉक्सो और SC-ST एक्ट में केस दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा के पास का बताया गया है। जहां चोरी के संदेह में साकेत परिवार के लड़कों के साथ मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक-दो दिन पहले का बताया जा रहा है। जहां दलित युवकों के साथ तालिबानी सजा की तरह उल्टा कर के मारपीट की गई उसके बाद सोशल मीडिया में वीडियो को वायरल कर दिया गया। जहां युवक की चीख पुकार वीडियो में देखी जा रही है पैर में भी गिराया जा रहा है। मारने वाले लोगों ने खुद ही कानून को हाथ में ले लिया है।  मानो की इस इलाके में पुलिस और प्रशासन है ही नहीं। 

READ MORE: इंदौर के भूरी टेकरी में पानी की भयावह स्थिति देख भावुक हुए उमंग सिंघार, स्थानीय लोगों की तकलीफ सुन नेता प्रतिपक्ष की आंखों से छलक पड़े आंसू

मारपीट करने वालों ने ही वीडियो खुद बनाया है। वहीं पुलिस के एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा का कहना है। की चोरी के आरोप में उसे थाने ले आया गया है। लेकिन उन लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही होगी जिन्होंने कानून को अपने हाथ में लिया है और आरोपी के साथ मारपीट की है। मारपीट करने वाले युवकों की पुलिस तलाश कर रही है फिलहाल आरोपी फरार है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H