आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में दहेज लोभी पति की हैवानियत का शर्मनाक मामला सामने आया है। पहले पत्नी को दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जब बात नहीं बनी तो भरोसे में लेकर उसके साथ संबंध बनाते हुए अश्लील वीडियो तैयार किया और बाद में उन वीडियो को फेसबुक व इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। पीड़िता मामले की शिकायत लेकर समान थाना पहुंची, जहां पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
READ MORE: फर्जी दस्तावेज से Passport बनाकर 2 बांग्लादेशी हुए फरार: सत्यापन में हुई बड़ी चूक, सवालों के घेरे में पासपोर्ट विभाग-राजधानी पुलिस
पीड़िता रेखा साहू के अनुसार शादी से पहले ही उसके ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए दबाव बनाया जा रहा था। परिवार द्वारा असमर्थता जताने के बाद भी विवाह सम्पन्न हुआ और रेखा को ससुराल विदा कर दिया गया। ससुराल पहुंचने के बाद उसका पति शिवम साहू—जो ट्रक ड्राइवर है—दहेज के लिए लगातार उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा।
READ MORE: 6 साल की बच्ची का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार: MP-महाराष्ट्र पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा, हाल ही में पैरोल पर रिहा हुआ है ‘अनिल’
रेखा का आरोप है कि जब आरोपी उसके परिवार पर दबाव बनाने में सफल नहीं हुआ, तो उसने उसे बहला फुसला कर संबंध बनाए और उन निजी पलों का वीडियो बना लिया। कुछ समय बाद आरोपी ने एक बार फिर दहेज की मांग की और जब मांग पूरी नहीं हुई तो उसने पत्नी के साथ बनाए गए अंतरंग वीडियो को सोशल पर वायरल कर दिया। बदनामी और प्रताड़ना से परेशान पीड़िता ने तत्काल अपने परिजनों के साथ समान थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



