अविनाश सिन्हा/रोहतास: सासाराम के सदर अस्पताल में आए दिन कुव्यवस्था देखने को मिल रही है. इस बार ताजा मामला इलाज के लिए शुल्क से संबंधित है. जिसमें मरीजों से पर्ची के लिए 2 रुपए की जगह 10 रुपए की राशि ली जा रही हैं. बताया जाता है कि सदर अस्पताल के ओपीडी के काउंटर पर जो कर्मी पर्ची काटते हैं. वह मरीजों से 2 रुपए की जगह 10 रुपए की वसूली कर रहा है.
मरीजों के साथ उलझ गए कर्मी
दरअसल, मरीजों का कहना है की पर्ची ऑनलाइन काटा जा रहा है और इसके लिए ‘आभा नंबर’ मांगा जा रहा है, ऐसे में सुदूरवर्ती इलाके से आए गरीब, अनपढ़ मरीज को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर 2 रुपए की जगह 10 रुपए की वसूली हो रही है. कुछ मरीजों ने जब इसका विरोध किया, तो कर्मी मरीजों के साथ ही उलझ गए.
निर्धारित शुरू से ली जा रही है अधिक
वहीं, एक महिला मरीज ने अपनी पर्ची को फाड़ देने का भी आरोप लगाया. इसको लेकर थोड़ी देर काउंटर पर मरीज तथा पर्ची काटने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के साथ नोक-झोंक भी हुई. बाद में अस्पताल में तैनात गार्ड के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. बता दें कि आए दिन ऐसी शिकायतें मिल रही है कि मरीजों से पर्ची के नाम पर निर्धारित शुल्क से अधिक राशि ली जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सहरसा में अज्ञात वाहन चालक ने बाइक पर सवार 2 व्यक्ति को कुचला, घटनास्थल पर हुई दोनों की मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें