सहारनपुर. कर्ज में डूबे परिवार ने जहर खा लिया है. जिसमें 3 बच्चे और पति पत्नी शामिल हैं. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पत्नी और तीनो बच्चों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. हालांकि पति की हालत नाजुक है. पूरा परिवार देहरादून हाइवे पर जहर खाकर पड़ा हुआ था. राहगीर युवक ने जब इन्हें देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें : 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे परिवार को जिला अस्पताल पहुंचाया. आनन-फानन में एसएसपी रोहित सजवाण भी जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने परिवार के लोगों से बातचीत की. पुलिस के मुताबिक कर्ज में डूबे होने की वजह से परिवार ने ये कदम उठाया.