संभल. सदर तहसील के हाजीपुर में अवैध मस्जिद को लोग खुद ही हथौड़ा लेकर तोड़ रहे हैं. इसके पीछे कारण ये है कि प्रशासन ने कल यानी 4 जनवरी को बुलडोजर चलाने का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन इससे पहले ही क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोग खुद ही हथौड़ा लेकर ढांचे को तोड़ते पाए गए.

इस पर तहसीलदार का कहना है कि 4 जनवरी को बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जानी थी, लेकिन खुद ही कब्जा हाटया जा रहा है तो ये अच्छी बात है. बताया जा रहा है कि मस्जिद के मुतवल्ली हाजी शमीम पर 439 वर्ग मीटर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर मस्जिद निर्माण कराने का आरोप था. इस प्रकरण की शुरुआत 14 जून 2018 को दाखिल की गई रिपोर्ट से हुई थी.

इसे भी पढ़ें : अब भी समय है, ये काम कर लो… आगरा नगर निगम ने 574 बकायेदारों को जारी किया वारंट, तीन दिन में भरने होंगे पैसे, नहीं तो…

तहसीलदार का कहना है कि प्रशासन की सख्ती के कारण अतिक्रमणकारियों के हौसले पस्त हो गए हैं. नतीजन कार्रवाई से पहले ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुद अवैध ढांचे को गिरा रहे हैं. मुस्लिम समाज के लोग खुद मस्जिद का अवैध कब्जा हटा रहे हैं, तो अच्छा है.