रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश के कई जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के शराब पीकर आने की शिकायतें आ चुकी है। इसी कड़ी में दतिया जिले के सरकारी स्कूल में शराब के नशे में मासूम छात्रा के नमस्ते करने पर चांटा मारने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। वहीं अब तक के ऐसे मामलों में शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी लोगों को नहीं मिलती है। शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे शिक्षकों को निलंबित करने की कार्रवाई सामने आई है। कुछ दिनों में बहाली के बाद फिर वहीं हरकतें सामने आ जाती है।

ताजा मामला ग्राम सासुती सरकारी प्राथमिक स्कूल का है, जहां शिक्षा के मंदिर से शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। शिक्षक द्वारा मासूम छात्रा की पिटाई की शिकायत पर ग्रामीण स्कूल पहुंचे थे। ग्रामीणों को शिक्षक की डेस्क में शराब की बोतल मिली है। नशे के साथ खाने वाले नॉन वेज भी मिले। नशे में धुत शिक्षक रामकुमार ने एक मासूम छात्रा को नमस्ते कहने पर चांटा मार दिया था। बच्ची ने रोते हुए ग्रामीणों के सामने शिक्षक रामकुमार के पीटने की बात कही है। स्कूल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट काम नहीं करता है। अब देखना होगा कि वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग शराबी शिक्षक के खिलाफ क्या एक्शन लेता है।

बाइक से घर के दरवाजे पर हमलाः वीडियो वायरल, पुलिस ने किया मामला दर्ज, जानिए क्या है मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m