अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर क्षेत्र स्थित माता शबरी शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, कंचनपुर एक बार फिर विवादों के घेरे में है। जिस आवासीय स्कूल से एक-एक कर दो छात्राएं लापता हुई उसी स्कूल के क्लासरूम में शिक्षिका द्वारा छात्राओं के साथ अश्लील गानों पर डांस करते हुए रील बनाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने न केवल शिक्षा व्यवस्था की मर्यादा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि परिसर की सुरक्षा और अनुशासन पर भी गंभीर चिंताएं बढ़ा दी हैं।
READ MORE: झाबुआ में खाकी पर लगा घिनौना दाग: पुलिस कांस्टेबल ने 7 साल की बालिका से की दरिंदगी, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्राएं स्कूल ड्रेस में क्लासरूम के भीतर मौजूद हैं और एक शिक्षिका उनके साथ लोकप्रिय भोजपुरी गीत पतली कमरिया मोरी हाय-हाय पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। क्लासरूम जैसे पवित्र शैक्षणिक स्थान में इस तरह की गतिविधि को लेकर अभिभावकों और समाज में भारी नाराजगी है। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब शिक्षिका ही इस तरह का व्यवहार करेंगी तो छात्राओं पर इसका क्या असर पड़ेगा।
गौरतलब है कि इसी शिक्षा परिसर से 28 दिसंबर को कक्षा 12वीं की एक छात्रा हॉस्टल से मामा के साथ घर जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वह घर नहीं पहुंची। इस मामले में तत्कालीन हॉस्टल अधीक्षिका सुलोचना बट्टे की शिकायत पर सोहागपुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था, पुलिस जांच अभी जारी ही थी कि 8 जनवरी को कक्षा 10वीं की एक और छात्रा के लापता होने की घटना सामने आ गई।
READ MORE: शहडोल में पुलिस कस्टडी से आरोपी फरार: कोर्ट ले जाते समय चकमा देकर भागा, दो आरक्षक निलंबित
जानकारी के अनुसार, कक्षा 10वीं की छात्रा अपने नाना और दो सहेलियों के साथ हॉस्टल पहुंची थी, सहेलियां तो भीतर चली गईं, लेकिन छात्रा बहन को बाहर छोड़ने की बात कहकर बाहर निकली और फिर लौटकर नहीं आई। रोल कॉल के दौरान छात्रा की अनुपस्थिति सामने आने पर प्रबंधन में हड़कंप मच गया, इसके बाद प्रिंसिपल देवेंद्र श्रीवास्तव ने भी सोहागपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने दूसरे मामले में भी अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक ओर छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल हैं, तो दूसरी ओर शिक्षिका का यह वायरल वीडियो पूरे शिक्षा परिसर की साख पर बट्टा लगा रहा है।
वहीं इस पूरे मामले में सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा का कहना है कि सम्भवतः बच्चे 26 जनवरी की तैयारी को लेकर प्रैक्टिस कर रही होंगी, उसी दौरान का वीडियो होगा, फिर भी मामला आपके माध्यम से संज्ञान में आया है मामले की गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच करा उचित कार्यवाही की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


