श्रावस्ती. यूपी बोर्ड की कॉपियों की जांच के दौरान छात्रों ने “इमोशनल अत्याचार” का नया स्तर छू लिया है. ऐसा ही एक मामला श्रावस्ती से सामने आया है. जहां कुछ बच्चों ने कॉपियों के अंत में कुछ लाइन लिखी है. इन लाइन्स में छात्र शिक्षकों से नंबर देने की विनती कर रहे रहे हैं. कोई घर वालों से डर रहा है, तो कोई किसी के देहांत होने का कारण बता रहा है. पढ़ाई नहीं होने की वजह से छात्र टीचर से ठीक-ठाक नंबर देने की अपील कर रहे हैं.

एक कॉपी में लिखा है कि ‘सर, अच्छे नंबर दे दें, नहीं तो घर वाले मारेंगे’ – इस मासूम लेकिन धमकी भरे संदेश के साथ एक छात्र ने अपनी कॉपी को आंसुओं से भिगोने की पूरी कोशिश की. वहीं एक ने लिखा कि ‘दादा जी का देहांत हो गया था, इसलिए पढ़ नहीं पाया. 70 में से 55 नंबर दे दीजिए’.

इसे भी पढ़ें : क्या वाकई ऐसा है उपमुख्यमंत्री जी? सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं डिप्टी सीएम पाठक, कह रहे- यूपी की कानून व्यवस्था नंबर वन, अपराधी थर-थर कांप रहे

जांच करने वालों की छूटी हंसी

अब सवाल ये है कि परीक्षक नंबर देंगे या इस ‘फिल्मी स्क्रिप्ट’ पर कोई अवॉर्ड? सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं और लोग इस पर मीम्स बना रहे हैं. नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा कि इन भावुक अपीलों का असर पड़ा या सिर्फ कॉपी जांचने वालों की हंसी छूटी.