चंडीगढ़। 29 मई को हुए पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब लेकर आई और उससे पूछताछ की जा रही है. इसमें पंजाब पुलिस को अहम सुराग मिला है. गैंगस्टर लॉरेंस से पूछताछ के बाद पुलिस होशियारपुर जेल से गैंगस्टर गुरबीर गोरा को लेकर आई. गोरा कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का जीजा है, जिसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. पुलिस ने लॉरेंस और गोरा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की, जिसमें मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने मूसेवाला मर्डर केस की जिम्मेदारी ली है. लॉरेंस के भतीजे सचिन थापन ने भी हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है.

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से ये सवाल पूछ सकती है पंजाब पुलिस, सीक्रेट लोकेशन पर किया गया है शिफ्ट

नसीब खान और पवन बिश्नोई से मिले अहम सुराग

इसके अलावा पुलिस को सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में इस्तेमाल हथियारों के बारे में गिरफ्तार आरोपी नसीब खान और पवन बिश्नोई से अहम सुराग मिले हैं. यह हथियार मानसा से सटे पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर दफनाए गए थे. पुलिस इन्हें जल्द ही बरामद कर सकती है. बता दें कि तिहाड़ जेल से लाए लॉरेंस को मानसा कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड पर दिया है. कल पूरा दिन एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF), स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT), काउंटर इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट (CID) और आर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट (OCCU) की टीमों ने लॉरेंस से पूछताछ की. लॉरेंस को मानसा से खरड़ CIA स्टाफ लाने के बाद किसी सीक्रेट लोकेशन पर शिफ्ट कर दिया गया.

7 दिन की पुलिस रिमांड पर लॉरेंस बिश्नोई

मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने 8 संदिग्ध शार्प शूटर्स की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में शामिल सिद्धेष हीरामन कांबले उर्फ सौरव महाकाल को पुणे पुलिस ने पकड़ा. दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह हत्या में शामिल नहीं था. इसके बाद गुजरात के कच्छ से संतोष जाधव और नवनाथ सूर्यवंशी को पकड़ा गया. हालांकि, पंजाब पुलिस की जांच में जाधव का नाम नहीं आया है. इसी वजह से अभी पंजाब पुलिस उसे पूछताछ के लिए राज्य में नहीं ला रही है.

ये भी पढ़ें: संगरूर लोकसभा उपचुनाव: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया रोड शो, AAP उम्मीदवार गुरमेल सिंह को जिताने की अपील, भ्रष्टाचार पर कहा – ‘सबको अंदर करेंगे’

पुलिस को अब 4 शार्प शूटर्स की तलाश

मूसेवाला हत्याकांड में अब पंजाब पुलिस को 4 शार्प शूटर्स की तलाश है. इनमें पहला हरियाणा के सोनीपत स्थित गांव गढ़ी सिसाना का प्रियवर्त फौजी है. दूसरा सोनीपत के सेरसा गांव का अंकित जांटी उर्फ अंकित सेरसा है. बाकी 2 शार्प शूटर मनप्रीत मन्नू और जगरूप सिंह रूपा हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 8 शार्प शूटर बताए थे. इनमें से महाराष्ट्र के शार्प शूटर सौरव महाकाल और संतोष जाधव को पंजाब पुलिस अभी मूसेवाला की किलिंग में शामिल नहीं मान रही. यह दोनों गिरफ्तार हो चुके हैं.