झारखंड। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सिमडेगा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं है, बल्कि अंबानी-अडानी की सरकार है. इस सरकार का लक्ष्य जनता के धन को लेकर अंबानी-अडानी को देने का है.

राहुल ने कहा कि जहां-जहां बीजेपी की सरकार है वहां के बिजनेसमैन को जमीन दी जाती है, लेकिन किसानों को वो नहीं मिलता, जो वो चाहते हैं. वहीं जहां भी कांग्रेस सत्ता में आई है, हमने किसानों की कर्ज माफी का वादा किया था और हमने इसे पूरा किया. मैं झारखंड के लोगों के लिए भी यही वादा करता हूं. अगर झारखंड के जल-जंगल-जमीन की रक्षा करनी है, तो कांग्रेस गठबंधन की सरकार लानी ही होगी, अन्यथा झारखंड का बड़ा नुकसान हो जाएगा.

राहुल ने मोदी सरकार पर वार करते हुए कहा कि मोदी गरीबों को पैसा देने के बारे में नहीं सोचते. वो नोटबंदी/गब्बर सिंह टैक्स के जरिए आपका पैसा छीनकर माल्या, अनिल अंबानी, मोदी जैसे चोरों की जेब में डालते हैं, उनका टैक्स माफ करते हैं. लेकिन उससे युवाओं को रोजगार नहीं मिलता.