अजय दुबे,सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के सरई तहसील स्थित पीपरखाड़ा में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. एक पटवारी को रंगे हाथों 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. पटवारी अनुभव तिवारी 28 लोगों के नामांतरण के बदले 56 हजार रिश्वत की मांग की थी. जिसकी पहली किस्त 15000 का रुपए थी.

महंगाई का स्लो प्वाइजन डोजः भोपाल में 112 रुपए पहुंची पेट्रोल की कीमत, डीजल 95 के पार, इधर खरगोन में पारा पहुंचा 43 डिग्री, बैंक हड़ताल का आज दूसरा दिन

सिंगरौली जिले में लोकायुक्त की लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में सरई के पिपरखेड़ा में फरियादी जितेंद्र तिवारी की शिकायत पर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए रिश्वत की पहली किस्त 15 हजार रुपये  लेते पकड़ा है. लोकायुक्त के अधिकारी ने बताया कि पटवारी अनुभव तिवारी 28 लोगों के जमीन के नामांतरण के एवज में 56000 की मांग की थी.

Breaking: अर्धनग्न कर कुर्सी में बांधकर पिटाई करने वाले TI को दिखाया बाहर का रास्ता, SP ने किया लाइन अटैच, इधर 14 माह से लापता युवती मामले में SIT गठित

फरियादी जितेंद्र तिवारी के द्वारा जब पीपरखाड़ा हल्का पटवारी अनुभव तिवारी से नामांतरण के एवज में सभी व्यक्तियों से दो 2 हजार की मांग की गई. जिसकी शिकायत जितेंद्र तिवारी ने लोकायुक्त से की. जिसके आधार पर लोकायुक्त ने टीम गठित की. पटववीर को 15 हजार लेते गिरफ्तार किया. लोकायुक्त के अधिकारी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर लोकायुक्त की कार्रवाई कर रही है. जिससे समाज को भ्रष्टाचार मुक्त किया जा सके.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus