सीतापुर. जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां बेटी अपनी मां के प्यार की दुश्मन बन गई. दुश्मनी ऐसी की बेटी ने अपने आशिक के साथ मिलकर मां के प्यार को मौत के घाट उतार दिया. आरोपियों ने हत्या की साजिश रचकर पूरे कांड को अंजाम दिया था. हालांकि, पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए मामले का खुलासा कर दिया और हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि सुनीता नाम की एक महिला अपने आशिक राज मिश्रा उर्फ शगुन के साथ लिव-इन में रहती थी. जहां महिला के साथ उसकी बेटी मुस्कान भी रहा करती थी. हत्या की वजह ये थी कि मुस्कान अपना ससुराल छोड़कर अपने मायके आ गई थी और उसे मोहित नाम के लड़के से प्यार हो गया. जिसकी जानकारी लड़की की मां के आशिक शगुन को लग गई. शगुन की नीयत सुनीता के साथ-साथ उसकी बेटी मुस्कान पर भी थी. बस इस बात को लेकर शगुन आए दिन सुनीता से मुस्कान पर कड़ाई करने की बात करता रहता था. जो बात मुस्कान को बिल्कुल नागवार गुजरी.
फिर क्या था मुस्कान ने प्यार का नाटक रचकर अपनी मां के आशिक शगुन को अपनी जाल में फंसा लिया. उसके बाद मुस्कान ने शगुन को फोन कर मिलने के लिए बुलाया. जहां मुस्कान का प्रेमी मोहित अपने एक दोस्त के साथ मौजूद था. जब शगुन बताए जगह में पहुंचा तो तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. हालांकि, पुलिस ने जांच कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक