सोनभद्र. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां कार की चपेट में आने से 11वीं की छात्रा की मौत हो गई है. वहीं घटना में 10वीं की छात्रा घायल हो गई है. हादसे की वजह और कोई नहीं बल्कि स्कूल की प्रधानाचार्य ही बताई जा रही है. जिनकी गलती की वजह से छात्रा की जान गई है.

बता दें कि पूरी घटना रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा स्थित डायट परिसर की है. यहां कस्तूरबा गांधी विद्यालय के कैंपस के अंदर ही प्रिंसिपल कार चलाना सीख रही थी. इसी दौरान उनके सामने अचानक छात्रा आ गई और फिर ब्रेक लगाने की जगह एक्सीलेरेटर में पैर रख दिया. जिससे कार उनके नियंत्रण से बाहर हो गई और 2 छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में एक छात्रा की मौत हो गई. वहीं दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई.

वहीं घटना के बाद घायल छात्रा का कहना है कि प्रधानाचार्य कल्पना सिंह कार चलाना सीख रही थीं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे हादसा हुआ. छात्राओं को अस्पताल पहुंचाने के बाद से प्रधानाचार्य का पता नहीं है.