आशुतोष तिवारी, सुल्तानपुर. शनिवार को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन हुआ. यहां पर प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां थी. जिस पर लिखा था, ‘संविधान बचाओ-भाजपा हटाओ’. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए नारा भी लगया.
प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा संविधान की शपथ लेकर उसके विपरीत बदले की भावना से कार्य कर रही है. संभल की घटना सोची समझी रणनीति और योजनाबद्ध तरीके से हुई. संभल के भाईचारे को गोली मारी गई है. देश में मस्जिद और दरगाह के खिलाफ चल रही अराजकता का सरकारी संरक्षण देश को गंभीर क्षति पहुंचा रहा है.
दोषियों पर हत्या का मुकदमा चलाया जाए- यूथ ब्रिगेड
पत्र में लिखा गया है कि अजमेर दरगाह को मंदिर बताया जाना भारत के दिल पर हमला करने जैसा है. भाजपा और उसके सहयोगी देश के कोने कोने में बार-बार ख़ुदाई की बात कर रहे हैं. इससे देश का सौहार्द बिगड़ रहा है. संभल का माहौल बिगाड़ने में याचिकाकर्ता के साथ प्रशासन जिम्मेदार है. दोषी अधिकारियों को निलंबित कर उन पर हत्या का मुकदमा चलाया जाए.
जस्टिस शेखर पर न्यायपालिका को ठेंस पहुंचाने का आरोप
जिलाध्यक्ष ने ये भी लिखा कि जस्टिस शेखर यादव के बयान से न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंची है. जस्टिस का काम संविधान की रक्षा करना है. लेकिन उनके बयान से न्यायपालिका की साख को ठेस पहुंची है. जस्टिस यादव के आचरण की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए. भाजपा सरकार युवाओं को ठगने का कार्य कर रही है. आवारा पशु सड़क से लेकर खेत तक आवारा पशुओ से खतरा बना हुआ है. सड़कों को गड्ढा मुक्त के नाम पर अरबों का घोटाला हुआ लेकिन सड़के जैसी की तैसी हैं. कानून व्यवस्था प्रदेश में ऐसी कि रोज लूट हत्या बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. किसान सरकार की वादा खिलाफी से तंग आकर आत्महत्या कर रहा हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक