सुल्तानपुर. नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर मोहल्ले में एक शख्स का निधन हो गया. जिस पर उसके बेटे ने ऐसी विदाई दी कि देखने वाले हैरत में पड़ गए. बेटे की पिता को दी गई ऐसी विदाई शायद ही आपने देखी होगी. लेकिन ये घटना यूपी के सुल्तानपुर में हुई है. हालांकि घटना 15 से 20 दिन पुरानी बताई जा रही है. लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
हमने शवयात्रा में बाजा बजते तो देखा है, लेकिन दुर्गापुर मोहल्ले से अनोखी शवयात्रा निकली. जिसमें ढोल-ताशे बज रहे थे. ये तो फिर भी आम बात है. कई शवयात्रा में बाजा बजते देखा गया है. लेकिन इस यात्रा में लोग नाच भी रहे थे. इतना ही नहीं पीछे शव था और आगे मृतक का बेटा अपने साथियों के साथ नाच रहा था और शव पर नोटों की गड्डियां लूटा रहा था. इसके अलावा मुखिया के निधन पर घरवाले भी जश्न मनाते दिखे.
इसे भी पढ़ें : उस लंगड़े-लफंगे का ही नाम मिला रखने के लिए… मंच से गरजे कुमार विश्वास, कहा- 75 साल का भारत जाग गया है, ‘माया नगरी’ को ये समझना पड़ेगा
दिवंगत को होती है तकलीफ- बेटा
इतना ही नहीं, बताया जाता है कि शवयात्रा में तो धूम थी ही, तेरहवीं वाले दिन भी घर पर डीजे बजाया गया. जानकारी के मुताबिक दुर्गापुर मोहल्ले के रहने वाले श्रीराम के पिता राम किशोर की 80 साल की उम्र में मृत्यु हुई. इस पर बेटे का कहना है कि मृत्यु भी जीवन का एक उत्सव है. उसे इसी तरह मनाया जाना चाहिए. अंतिम विदाई रो-गाकर करनी चाहिए. क्योंकि इससे दिवंगत को तकलीफ होती है.
वैसे समाज में जो चलन है उसके मुताबिक जब कोई व्यक्ति अपना पूरा जीवन जी लेता है तो समान्यत: उसकी मृत्यु होने पर दुख नहीं मनाया जाता है. उन्हें ऐसे ही गाजे-बाजे के साथ ससम्मान विदाई दी जाती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें