सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रामानुजनगर थाने के सहायक उप निरीक्षक (ASI) माधव सिंह और उसके सहयोगी को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ASI ने दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में धारा बढ़ाने और आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए 30 रुपये की डिमांड की थी. प्रार्थी ने इसकी शिकायत ACB से कर दी.

जिले के रामानुजनगर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सूरता के रहने वाले शिवमंगल सिंह का बीते दिनों उनके भाई के साथ जमीन को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के दौरान उन्हें सिर पर टंगिया का वार लगने से गंभीर चोट आई थी. जिसकी शिकायत उन्होंने रामानुजनगर थाना में जाकर दर्ज कराई, इस दौरान अपराध की विवेचना करने वाले सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह ने मामले में शिवमंगल सिंह के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34 के तहत मामला दर्ज किया था. इस दौरान ASI माधव सिंह ने मामले में हत्या के प्रयास की धारा 307 जोड़ने के लिए शिवमंगल से 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर दी, जो प्रार्थी को नागवार गुजरी और उन्होंने ASI माधव सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़वाने के लिए ACB के अंबिकापुर कार्यालय में शिकायत कर दी.

ACB ने ऐसे रंगे हथों पकड़ा

ACB ने जब शिकायत का सत्यापन किया तो आरोप की पुष्टि हुई. इसके बाद आरोपी ASI को ट्रेप करने की योजना बनाई गई. बुधवार को सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह ने अपने सहयोगी मोहमुद्दीन के माध्यम से 10,000 रुपये रिश्वत की राशि शिवमंगल से ली. इस दौरान एसीबी ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 7 पी.सी. एक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H